Advertisement
देवघर : 11 छात्र रेस्टिकेट, मारपीट की एफआइआर दर्ज
उपद्रवी छात्रों पर तक्षशिला विद्यापीठ ने की कार्रवाई देवघर : पंडित बीएन झा पथ स्थित तक्षशिला विद्यापीठ में छात्रों के बीच हुई मारपीट मामले को स्कूल प्रबंधन ने गंभीरता से लेते हुए 11 छात्रों को रेस्टिकेट कर दिया है. साथ ही बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्हें सिर्फ वार्षिक परीक्षा देने की अनुमति दी […]
उपद्रवी छात्रों पर तक्षशिला विद्यापीठ ने की कार्रवाई
देवघर : पंडित बीएन झा पथ स्थित तक्षशिला विद्यापीठ में छात्रों के बीच हुई मारपीट मामले को स्कूल प्रबंधन ने गंभीरता से लेते हुए 11 छात्रों को रेस्टिकेट कर दिया है.
साथ ही बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्हें सिर्फ वार्षिक परीक्षा देने की अनुमति दी गयी है. स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना अभिभावकों को दे दी है. इधर, हरिहरबाड़ी मुहल्ला निवासी अभिभावक राजेश कुमार ठाकुर व सावन कुमार की संयुक्त शिकायत पर मारपीट की एफआइआर नगर थाने में दर्ज कर ली गयी है.
तक्षशिला विद्यापीठ में राजेश का पुत्र व सावन का भाई पढ़ते हैं. इन दोनों के अलावा अन्य छात्रों को दूसरे छात्रों ने मारपीट कर घायल कर दिया. मामले में 11 नामजद छात्रों को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि नामजद छात्रों ने मारपीट कर घायल कर दिया और एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी है.
दोनों अभिभावकों की शिकायत पर थाने में एफआइआर दर्ज कर नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. घटना के बाद स्कूल में हंगामा हुआ था और घटना के विरोध में कुछ छात्र व अभिभावक सड़क पर उतर आये थे. हंगामा की सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार पुलिस बलों के साथ वहां पहुंचे थे.
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था, इसके बाद हंगामा शांत हुआ था. इससे पहले भी महालया कार्यक्रम के दौरान इन छात्रों के बीच मारपीट हुई थी. उस वक्त भी स्कूल प्रबंधन ने आरोपित छात्रों को निलंबित कर दिया था. बाद में अभिभावकों द्वारा दोबारा ऐसी घटना नहीं होने का भरोसा दिये जाने के बाद उन छात्रों को फिर से स्कूल में आने की अनुमति दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement