Advertisement
दो वर्षों में बढ़ा सीबीआइ जांच के दायरे वाली जमीन पर कब्जा का खेल
देवघर : देवघर में सीबीआइ जांच के दायरे वाली जिस जमीन के केस की सुनवाई धनबाद में सीबीआइ कोर्ट में चल रही, उस जमीन को पिछले दो वर्षों से भू-माफियाओं द्वारा टुकड़ों में बेचा जा रहा है. मोहनपुर अंचल स्थित बंधा, विराजपुर व गौरा मौजा में सीबीआइ जांच के दायरे वाली जमीन पर कब्जे की […]
देवघर : देवघर में सीबीआइ जांच के दायरे वाली जिस जमीन के केस की सुनवाई धनबाद में सीबीआइ कोर्ट में चल रही, उस जमीन को पिछले दो वर्षों से भू-माफियाओं द्वारा टुकड़ों में बेचा जा रहा है. मोहनपुर अंचल स्थित बंधा, विराजपुर व गौरा मौजा में सीबीआइ जांच के दायरे वाली जमीन पर कब्जे की शिकायतें भी दो वर्षों से होती रही, लेकिन भू-माफियाओं का बेखौफ जमीन पर कब्जा करने का सिलसिला चलता है.
दो वर्षों में बंधा व विराजपुर में सीबीआइ जांच के दायरे वाली जमीन पर बड़ी-बड़ी अट्टालिकाएं खड़ी हो गयी. इन दो वर्षों में दो दर्जन से अधिक लोग पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के पास शिकायतें करते रहे. कुछ मामले में इस अवैध कब्जा के धंधे लिप्त लोगों को नोटिस तो हुआ, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होने से वर्गफीट में पुरानी दीवारें टुटती गयी व टुकड़ों में दान-पत्र के जरिये जमीन अवैध ढंग से बिकती रहा.
तत्कालीन एसडीओ, प्रशिक्षु आइएएस समेत कई बार सीओ तक निरीक्षण कर सीबीआइ जांच की जमीन पर काम बंद करने का अल्टीमेटम दिया, लेकिन अवैध कब्जा का सिलसिला नहीं था. अब फिर से विराजपुर व बंधा के लोगों ने सीबीआइ जांच के दायरे वाली जमीन पर काम बंद कराने के लिए एसडीओ को आवेदन दिया है.
लोगों ने तत्कालीन सीओ की जांच रिपोर्ट समेत तत्कालीन एसडीओ के आदेश की छायाप्रति भी वर्तमान एसडीओ को उपलब्ध करायी है. साथ ही अवैध कब्जा में करने वाले सरगना में एक पूर्व मुखिया का नाम दिया है. बंधा, विराजपुर, गौरा में सीबीआइ जांच के दायरे वाली जमीन पर कब्जा कर सवा सौ करोड़ रुपये की जमीन बेच दी गयी है. कई जमीन पर दुकानें, रेस्टुरेंट व होटल तक खोल दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement