18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्स में मिलेगी पांच फीसदी तक छूट, 30 नवंबर तक ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने वालों पर होगी कार्रवाई

देवघर : नगर निगम के राजस्व को लेकर समीक्षा बैठक सोमवार को हुई. इसकी अध्यक्षता नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह ने की. बैठक में होल्डिंग टैक्स वसूली की गति धीमी होने के कारण एजेंसी को फटकार लगाते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया. वहीं 30 नवंबर तक ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने वाले प्रतिष्ठानों […]

देवघर : नगर निगम के राजस्व को लेकर समीक्षा बैठक सोमवार को हुई. इसकी अध्यक्षता नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह ने की. बैठक में होल्डिंग टैक्स वसूली की गति धीमी होने के कारण एजेंसी को फटकार लगाते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया. वहीं 30 नवंबर तक ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने वाले प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपये का अर्थदंड वसूली का निर्देश दिया गया.
बैठक में कहा गया कि आजतक सैफ फार्म जमा नहीं कर टैक्स नहीं देने वाले प्रतिष्ठानों, व्यावसायिक भवनों, होटल, यात्री निवास आदि को नगर पालिका एक्ट के तहत सील करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी. इस संबंध में निर्देश दिया गया है. बैठक के बाद सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्र ने बताया कि निगम से संबंधित कोई भी टैक्स ऑनलाइन जमा करने पर ढाई प्रतिशत की छूट दी जायेगी. वहीं तीन माह का टैक्स एक बार में जमा करने पर पांच प्रतिशत तक की छूट का प्रावधान है.
छूट केवल ऑनलाइन में ही नहीं, निगम में आकर जमा करने वालों के लिए भी लागू है. वहीं तीन हजार वर्गफीट में बने वैसे पुराने घर जिसमें वाटर हारवेस्टिंग की सुविधा नहीं है उसे छूट दी गयी है. जबकि तीन हजार वर्गफीट में बने वैसे पुराने घर जिसमें जमीन है. और वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था नहीं किये हैं, वे अवश्य बना लें, नहीं तो चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर फाइन लिया जायेगा.
ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने वाले बैंकों के प्रति नाराजगी
ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने वाले निगम क्षेत्र में चल रहे बैंकों पर नाराजगी जतायी गयी. 65 बैंकों में अबतक मात्र 15 बैंकों ने ही ट्रेड लाइसेंस लिया है. इन बैंकों को नोटिस देने का निर्देश दिया गया है. वहीं शहर में निगम के द्वारा कुल 14 हजार प्रतिष्ठानों में आठ हजार प्रतिष्ठानों ने ट्रेड लाइसेंस लिया है. बाकि छह हजार अब भी लाइसेंस लेने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इनको भी नोटिस जारी करने के बारे में कहा गया.
सैफ जमा नहीं करने वाले व्यावसायिक भवनों को सील करने की तैयारी
शहर में करीब एक दर्जन व्यावसायिक भवनों ने अबतक सैफ जमा नहीं किया है. इनलोगों को चिह्नित किया जा चुका है. इन्हें सील करने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है. इसमें मारवाड़ी कांवर संघ, होटल विष्णु, होटल गंगा, मीरा पैलेस, महामाया पैलेस, सांईं होटल आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें