Advertisement
देवघर : एसडीओ मांगें माफी, नहीं तो आंदोलन
खुदरा दुकानदार संघ ने की बैठक, जताया आक्रोश देवघर : एसडीओ व दुकानदारों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. शनिवार दोपहर तीन बजे के बाद दुकानदारों ने विरोध जताते हुए अपनी-अपनी दुकानें बंद कर लक्ष्मी मार्केट परिसर में खुदरा दुकानदार संघ की आमसभा बुलायी. एसडीओ के विरोध में कई प्रस्ताव लिये गये. निर्णय लिया […]
खुदरा दुकानदार संघ ने की बैठक, जताया आक्रोश
देवघर : एसडीओ व दुकानदारों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. शनिवार दोपहर तीन बजे के बाद दुकानदारों ने विरोध जताते हुए अपनी-अपनी दुकानें बंद कर लक्ष्मी मार्केट परिसर में खुदरा दुकानदार संघ की आमसभा बुलायी. एसडीओ के विरोध में कई प्रस्ताव लिये गये.
निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इस घटना से अवगत कराया जायेगा. दुकानदारों ने अल्टीमेटम दिया कि सात नवंबर तक यदि एसडीओ क्षमा नहीं मांगते हैं तो नौ नवंबर को जन आंदोलन करेंगे.
उसके पहले चरण में एक जुलूस निकालकर डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे व ज्ञापन सौपेंगे. इसमें एक हजार से अधिक लोग शामिल होंगे.
उसके बाद भी पदाधिकारी अड़े रहेंगे व उनकी मांगों पर विचार नहीं करेंगे तो आंदोलन को आगे बढ़ाया जायेगा. बैठक में अध्यक्ष नारायण टिबड़ेवाल, संजय कुमार, पवन बर्णवाल, राजेश केशरी, राजेश रुंगटा, संतोष भुवानियां, पप्पू बर्णवाल, सुरेश रुंगटा, संजय रुंगटा, पप्पू सरावगी, राजेश बर्णवाल, अर्जुन अग्रवाल, पंजक गुप्ता आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement