देवघरः बिजली संकट के खिलाफ देवघर में बंद असरदार रहा. बस, टेंपो, ट्रक, मैजिक, ट्रेकर आदि नहीं चले. इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बिजली संकट, भीषण गरमी और बंद से जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया वहीं सबसे अधिक फजीहत यात्रियों को हुई. यात्री अपना सामान उठाकर पैदल चल कर स्टैंड आये, दिनभर बस का इंतजार करते देखे गये.
दुकानें बंद रहीं. कुछ दुकानें तो बंद के कॉल के कारण स्वत: स्फूर्त बंद रही. वहीं वाहन भी तोड़-फोड़ के कारण नहीं चले. भाजपा ने बंद के कॉल में देवघर में कहा था कि गंगा दशहरा के कारण हजारों तीर्थयात्री देवघर आयेंगे इसलिए टेंपो को स्टेशन से देवघर जाने दिया जायेगा. लेकिन जैसा कहा, भाजपाइयों ने वैसा नहीं किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने देवघर-चकाई, देवघर जसीडीह मुख्य मार्ग को घंटों जाम रखा, इस कारण तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानी हुई. बंद में देवघर भाजपा की महिला नेत्री रीता चौरसिया, पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव जजवाड़े, संतोष उपाध्याय, देवता पांडेय, मुकेश पाठक, दीवाकर गुप्ता, अभाविप के सुप्रकाश कुमार, उत्तम शाही, विकास कुमार, नीरज झा, नवोदित पांडेय, अशोक कुमार, उपेंद्र यादव, सुभाष कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए.
अभाविप कार्यकर्ता भी उतरे सड़क पर : भाजपा के इस बंद का अभाविप ने भी समर्थन किया और कार्यकर्ता सड़क पर उतर विरोध जताया. जिला संयोजक बबलू कुमार राव के नेतृत्व में अभाविप कार्यकर्ताओं ने टॉवर चौक जाम किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.