14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुजारी की मौत, फूटा गुस्सा सड़क पर शव रख किया जाम

चितरा : रविवार को सड़क हादसे में कुकराहा मंदिर के पुजारी कार्तिक तिवारी(45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. पुजारी कुकराहा की ओर जा रहे थे. तभी सारठ-चितरा मुख्य मार्ग पर मंझलीबाद संकीर्ण पुुलिस से थोड़ा आगे चितरा की ओर जा रहे पिकअप वैन ने उन्हें धक्का मार दिया. खबर फैलते ही कुकराहा, […]

चितरा : रविवार को सड़क हादसे में कुकराहा मंदिर के पुजारी कार्तिक तिवारी(45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. पुजारी कुकराहा की ओर जा रहे थे. तभी सारठ-चितरा मुख्य मार्ग पर मंझलीबाद संकीर्ण पुुलिस से थोड़ा आगे चितरा की ओर जा रहे पिकअप वैन ने उन्हें धक्का मार दिया. खबर फैलते ही कुकराहा, मझलीबाद, सिकटिया, चितरा समेत अन्य गांवों केे ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.
आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी कैलाश कुमार, सारठ इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, सारठ थाना प्रभारी एन डी राय, सारठ बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उग्र ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की एक न सुनी.
कृषि मंत्री रणधीर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे व मृतक के पुत्र गोपी तिवारी समेत अन्य ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर मामला शांत कराया. उन्होंने आश्वासन दिया कि मैं अपने वेतन मद से 50 हजार रुपया दूंगा. साथ ही 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद की. उन्होंने सारठ बीडीओ को पारिवारिक लाभ के तहत मुआवजा, आवास समेत अन्य सरकारी सुविधा देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इंश्योरेंस का पैसा भी परिजनों को दिलाया जायेगा. मंत्री ने कहा कि मझलीबाद पुलिया का टेंडर हो चुका है, जल्द चौड़ीकरण कराया जायेगा. इधर, मधुपुर में उक्त वैन काे जब्त कर लिया गया है.
कोयला तस्करों के कारण गयी पुजारी की जान!
रविवार को पुजारी की जान धड़ल्ले से हो रही कोयला तस्करी के कारण गयी. सुनने में यह अटपटा लग सकता है कि लेकिन हादसे की मूल वजह साइकिल व बाइक से अवैध रूप से कोयला ले जाने के कारण सड़क पर बाइक सवार को साइड नहीं मिलनी थी. सारठ-चितरा मुख्य मार्ग पर रोजाना दिन-भर साइकिल से कोयला ले जाया जाता है, जिसे पीछे से बाइक सवार धक्का मार कर आगे बढ़ाते हैं. इस दौरान एक तरफ से पूरी सड़क का अतिक्रमण हो जाता है.
जिस कारण सामने से बड़े वाहन के आने पर बाइक या साइकिल सवार तक को साइड नहीं मिल पाती व वे दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही पुजारी के साथ भी हुआ. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से कोयला तस्करी पर रोक लगाने की मांग की है.
पूर्व विधायक ने दी सांत्वना, पुलिया बनाने की मांग
घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के परिजनों को दुख की घड़ी हिम्मत से काम लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि सड़क किनारे फ्लैंच नहीं भरा गया है. मंझलीबाद पुलिया काफी संकीर्ण है. जिस कारण ज्यादा सड़क दुर्घटना होती है. उन्होंने 15 दिनों के अंदर पुलिया का चौड़ीकरण नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा.
मौके पर मुखिया के पति मंटू सिंह, जगन्नाथ रवानी, पंस सदस्य के पति टिंकू सिंह, अजीत तिवारी, दुर्गा दास तिवारी, पिंटू सिंह, विक्रम सिंह, उदय सिंह, मंजीत चौधरी, सितू सिंह, अशोक हजारी, रामानुज कुमार, सूर्यदेव सिंह, रणवीर सिंह, सुमित सिंह, रंजीत सिंह, चितरा थाना के एएसआइ शंभु कुमार, लोहिया उरांव आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें