मधुपुर : मध्य प्रदेश की भोपाल साइबर सेल की तीन सदस्यीय टीम ने मधुपुर के नबी बक्श रोड में छापेमारी कर मो इम्तियाज उर्फ शेखू व इम्तियाज अंसारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मो इम्तियाज उर्फ शेखू एक्सिस बैंक देवघर शाखा में सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत है, जबकि इम्तियाज अंसारी ट्रेन में कैटरिंग का काम करता था.
स्थानीय पुलिस के सहयोग से नबी बक्श रोड में छापेमारी कर दोनों को एमपी साइबर सेल की टीम ने दबोच लिया. वहीं उनके तीन साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले.पकड़े गये दोनों आरोपितों के विरुद्ध साइबर सेल भोपाल थाने में मामले दर्ज है. दोनों पर बैंक अधिकारी बनकर एटीएम का पिन हासिल कर रुपये उड़ाने का आरोप है.
इम्तियाज अंसारी के खाते में है पांच लाख : इम्तियाज अंसारी के एकाउंट में पांच लाख रुपये व मो इम्तियाज के बैंक एकाउंट में 30 हजार रुपये थे. एमपी साइबर सेल की पुलिस के आग्रह पर दोनों के एकाउंट को बैंक द्वारा फ्रिज करा दिये गये थे. एमपी साइबर सेल की टीम एएसआइ पंकज साहु के नेतृत्व में मधुपुर पहुंची.
साथ में पुलिसकर्मी विकास कुमार व आलोक चौधरी भी थे. भोपाल से पहुंचे एएसआइ साहु ने बताया कि कांड में पांच नामजद की धरपकड़ के लिए छापेमारी की गयी, जिसमें तीन फरार हो गये. बताया कि आरोपितों द्वारा जबलपुर के एक व्यक्ति से बैंक अधिकारी बनकर मोबाइल फोन से एटीएम पिन हासिल कर पैसे की निकासी कर ली गयी.
मोबाइल लोकेशन के आधार मधुपुर के नबी बक्श रोड में छापेमारी की गयी. इन सभी के विरुद्ध साजिश कर धोखाधड़ी करने व आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है. गिरफ्तारी के बाद छापेमारी टीम गिरफ्तार आरोपितों को अपने साथ भोपाल ले गयी.
ट्रेन में केटरर का काम करता था गिरफ्तार, दूसरा आरोपित इम्तियाज अंसारी
मो इम्तियाज एक्सिस बैंक देवघर में सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत है. मीडिया के माध्यम से ही उसकी गिरफ्तारी की सूचना मिली. सोमवार को वरीय अधिकारियों को सूचना दी जायेगी. इसके बाद कार्रवाई होगी.
