Advertisement
जोनल अध्यक्षों की हुई बैठक, व्यवसायियों से ली जायेगी राय
देवघर : नगर निगम जोनल अध्यक्षों की बैठक हंगामेदार रही. इसकी अध्यक्षता डिप्टी मेयर नीतू देवी ने की. इसमें यूजर चार्ज के साथ-साथ होल्डिंग टैक्स में अप्रत्याशित वृद्धि पर भी सवाल उठाये गये. निगम की ओर से कैबिनेट का निर्णय बता कर टालने पर जोनल अध्यक्षों ने सामूहिक रूप से आपत्ति दर्ज की. सभी ने […]
देवघर : नगर निगम जोनल अध्यक्षों की बैठक हंगामेदार रही. इसकी अध्यक्षता डिप्टी मेयर नीतू देवी ने की. इसमें यूजर चार्ज के साथ-साथ होल्डिंग टैक्स में अप्रत्याशित वृद्धि पर भी सवाल उठाये गये. निगम की ओर से कैबिनेट का निर्णय बता कर टालने पर जोनल अध्यक्षों ने सामूहिक रूप से आपत्ति दर्ज की. सभी ने सवाल उठाया कि उनसे बिना सलाह-मशविरा के कैसे टैक्स में वृद्धि हो गयी.
नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा के बैठक में हिस्सा लेने पर जोनल अध्यक्षों ने नाराजगी जाहिर की. बैठक में यूजर चार्ज पर तत्काल आवासीय पर सेवा देने व तीन महीने के बाद जनता का मुड देख कर चार्ज लेने की सहमति बनी. वहीं व्यवसायिक क्षेत्र में व्यवसायियों को विश्वास में लिया जायेगा. इसके लिए पुन: 22 को व्यवसायिक संगठनों के साथ जोनल कमेटी के अध्यक्षों की बैठक होगी.
इसमें नगर आयुक्त उपस्थित रहेंगे. इस शर्त के साथ बैठक संपन्न हुई. मामले में जोनल अध्यक्ष आशीष झा ने मधुपुर के तर्ज पर होल्डिंग टैक्स को भी घटाने की बात कही, जबकि वशिष्ठ नारायण सुमन ने हर बार पार्षदों व जोनल अध्यक्षों से बिना किसी राय-मशविरा के तरह-तरह के टैक्स लागू करने का विरोध किया. उन्होंने सैराती बंदोवस्ती में राजस्व की क्षति होने पर सवाल उठाया.
सात में दो जोनल अध्यक्ष रहे अनुपस्थित
नगर निगम क्षेत्र में कुल सात जोनल अध्यक्ष हैं. इसमें पांच ही जोनल अध्यक्ष उपस्थित रहे. जोनल अध्यक्ष रीता चौरसिया व जोनल अध्यक्ष शुभलक्ष्मी देवी ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया.
बेंगलुरु के तर्ज पर रखा है यूजर चार्ज
देवघर के व्यवसायियों की आमदनी महानगर के व्यवसायियों से काफी कम है, जबकि यूजर चार्ज बेंगलुरु जैसे महानगर जितना वसूला जा रहा है. नगर विकास एवं विभाग की ओर से दुकानों के स्क्वायर फीट के हिसाब से यूजर चार्ज तय करने पर व्यवसायी भड़क गये हैं. वे इसे अनुचित बता कर विरोध कर रहे हैं. सभी संगठन मिल कर जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
बैठक के औचित्य पर सवाल
बैठक में नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह अनुपस्थित थे. उनकी अनुपस्थिति में सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा को भेजा गया. इससे जोनल अध्यक्षों ने आपत्ति जतायी. इतनी महत्वपूर्ण बैठक में भी नगर आयुक्त के नहीं होने से बैठक के औचित्य पर ही सवाल उठाने लगे. इससे अमलीजामा पहनाने पर शक जाहिर किया गया. बैठक में जोनल अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सुमन, आशीष झा उर्फ कन्हैया, मृत्युंजय कुमार, सुभाष राणा, रवि राउत आदि उपस्थित थे.
प्रतिष्ठानों में लगाया नो यूजर चार्ज का पंपलेट
देवघर. नगर निगम द्वारा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर लगाये जा रहे भारी-भरकम यूजर चार्ज से देवघर के व्यावसायिक संगठन व उनके सदस्य काफी आक्रोशित हैं. व्यापारियों का कहना है कि एक के बाद एक नये तरह के टैक्स तथा सभी टैक्सों में दंड शुल्क उचित नहीं है. चेंबर व शहर के दूसरे अन्य व्यावसायिक संगठन ने यूजर चार्ज के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चला रहे हैं. देवघर शहर के सभी प्रतिष्ठानों में यूजर चार्ज का विरोध करते हुए नो यूजर चार्ज का पंपलेट चिपका रखे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement