कई बार यात्री सुरक्षा की कर चुके हैं मांग
Advertisement
न रेल थाना, न आरपीएफ पोस्ट, चंद जवानों पर जिम्मेदारी
कई बार यात्री सुरक्षा की कर चुके हैं मांग देवघर : आसनसोल डिवीजन अंतर्गत जसीडीह-दुमका रेलखंड पर देवघर-दुमका रेलवे स्टेशन के बीच एक भी रेल थाना व आरपीएफ पोस्ट नहीं है. ऐसे में रेल यात्री भगवान भरोसे यात्रा करने को मजबूर हैं. डिवीजन क्षेत्र के देवघर से बिहार के बांका जिला अंतर्गत चानन रेलवे स्टेशन […]
देवघर : आसनसोल डिवीजन अंतर्गत जसीडीह-दुमका रेलखंड पर देवघर-दुमका रेलवे स्टेशन के बीच एक भी रेल थाना व आरपीएफ पोस्ट नहीं है. ऐसे में रेल यात्री भगवान भरोसे यात्रा करने को मजबूर हैं. डिवीजन क्षेत्र के देवघर से बिहार के बांका जिला अंतर्गत चानन रेलवे स्टेशन पर भी रेल थाना अबतक नहीं बनाया जा सका है. दुमका रेलखंड पर रेल परिचालन की शुरुआत हुए करीब आठ साल बीत चुके हैं, लेकिन रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अबतक गंभीर नहीं दिख रहा. इन स्टेशनों पर पुलिस जवानों की पर्याप्त प्रतिनियुक्त भी नहीं की गयी है. आने वाले दिनों में दुमका से अन्य जगहों के लिए भी ट्रेन खुलेगी. ऐसे में बगैर रेल थाना या आरपीएफ पोस्ट के अपराध व आपराधिक गतिविधियों पर नजर कैसे रखी जायेगी.
केस स्टडी – 2
मोहनपुर हॉल्ट पर चोरी
मोहनपुर हॉल्ट पर आये दिन रेलवे संपत्ति की चोरी की घटना हो रही है. जिसे लेकर लोकल थाना में मामला दर्ज कराया जा रहा है. मामला दर्ज होने के बाद लोकल पुलिस ध्यान नहीं देती. जानकारी के अनुसार हॉल्ट से बिजली के पोल, वॉल्व, बोर्ड, चापालन तक चोरों ने गायब कर लिये.
कहां फंसा है पेच
सूत्रों के अनुसार, दुमका स्टेशन मालदा व आसनसोल डिवीजन की पेच में पड़ गया है. इस कारण आजतक यहां पुलिस थाना व आरपीएफ पोस्ट का निर्माण नहीं किया जा सका है. आने वाले दिनों में दक्षिण रेलखंड से इस रेलखंड को जोड़ने का काम चल रहा है. बावजूद रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई कार्य नहीं किये गये हैं. एेसे में रेल यात्रियों की सुरक्षा भी लोकल थाना की बदौलत ही रहती है.
लोकल थानों की पुलिस के भरोसे रेलवे पुिलस
इस रेलखंड पर यात्रियों के साथ-साथ रेलवे संपत्ति भी सुरक्षित नहीं है. रेल संपत्ति की चोरी के बाद रेल पुलिस भी लोकल पुलिस के भरोसे ही रह जाती है. मोहनपुर, घोरमारा, जामा, सीरसा हॉल्ट, समते अन्य स्टेशनों पर चोर, पॉकेटमार व छिनतई करने वाला गिरोह सक्रिय है. इस स्टेशनों पर चोर सामान भी उखाड़ कर कई बार लेकर कर चले गये हैं.
केस स्टडी- 1
देवघर स्टेशन पर भी चोरी
देवघर स्टेशन पर एक माह पूर्व वाशिंग पीट में लगे वॉल्व की चोरी हो गयी. पुलिस ने दो बच्चों को पकड़ा व पूछताछ कर छापेमारी कर पुलिस ने देवघर के एक कबाड़ीवाला काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. आठ वॉल्व भी बरामद कर लिया था. इस संबंध में मामला भी दर्ज किया गया था.
कहते हैं पीआरओ
आरपीएफ जवान तैनात
देवघर-दुमका रेललाइन में आरपीएफ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इस रेल लाइन में कोई बड़ी घटना नहीं होती. भविष्य में आरपीएफ पोस्ट के लिए पहल की जायेगी
राहुल रंजन, पीआरओ, आसनसोल रेल डिवीजन
रेलवे ट्रैक पर कई दिनों तक पड़ा रह जाता है शव
जसीडीह आउटर सिग्नल से लेकर दुमका स्टेशन तक तथा चानन स्टेशन के आउटर सिग्नल तक रेलवे लाइन पर मिलने वाले शव के मामले को लोकल थाने की पुलिस देखती है. एेसे में यदि लोकल पुलिस को जानकारी नहीं मिली, तो शव रेलवे ट्रैक पर कई दिनों तक पड़ा रह जाता है. स्टेशनों पर पर्याप्त पुलिसकर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है.
देवघर स्टेशन पर दो तो दुमका स्टेशन पर छह जवान
जसीडीह – दुमका रेलवे स्टेशन के बीव देवघर स्टेशन पर दो, बासुकीनाथ में दो, दुमका स्टेशन पर छह आरपीएफ पुलिस जवानों के भरोसे यह रेल खंड पर ट्रेनों को परिचालन होता है. छह जवानों के भरोसे कई लोकल ट्रेन व तीन एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही है. रेल यात्री भी खुद का असुरक्षित महसूस करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement