7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडरपास बनने के बाद मुख्य मार्ग से जुड़ेगी पांच हजार की आबादी

महेशमारा रेल ओवरब्रिज के पास घट चुकी है कई घटनाएं देवघर : आसनसोल डीआरएम कार्यालय में मंगलवार को मंडल समिति की बैठक में सांसद डॉ निशिकांत दुबे के देवघर-दुमका रेल लाइन स्थित महेशमारा ओवरब्रिज के नीचे अंडरपास बनाने दिये गये प्रस्ताव पारित होने पर लोगों में खुशी की लहर है. महेशमारा ओवरब्रिज के नीचे अंडरपास […]

महेशमारा रेल ओवरब्रिज के पास घट चुकी है कई घटनाएं

देवघर : आसनसोल डीआरएम कार्यालय में मंगलवार को मंडल समिति की बैठक में सांसद डॉ निशिकांत दुबे के देवघर-दुमका रेल लाइन स्थित महेशमारा ओवरब्रिज के नीचे अंडरपास बनाने दिये गये प्रस्ताव पारित होने पर लोगों में खुशी की लहर है. महेशमारा ओवरब्रिज के नीचे अंडरपास बनने से चार दर्जन गांव के करीब पांच हजार की आबादी को नया मार्ग मिलेगा. महेशमारा ओवरब्रिज के नीचे रेल सेवा चालू होने के बाद इस इलाके के ठाढ़ी, बंदरा, आमगाछी, सिंगारडीह आदि गांवों के लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी. गांव तक एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी तक नहीं जा पाती थी. कई बार रेल लाइन क्राॅस करने के दौरान ओवरब्रिज के नीचे हादसा भी हो चुका था. रास्ता नहीं रहने से लोगों को छह किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी.
रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन भी किया था. प्रभात खबर ने इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. समाजसेवी सुनील खवाड़े के आग्रह पर सांसद ने आश्वासन भी दिया था. सांसद ने अपने फेसबुक पोस्ट में भी सुनील खवाड़े के इस वर्षों की मांग को पूरा करने की बात कही है. अंडरपास का प्रस्ताव पारित होने पर सुनील खवाड़े समेत मुखिया इंदर महथा, अशोक यादव, सुशील महथा, गिरधारी मंडल, बूढ़ा राउत, दीपक दुबे, टिंकु खवाड़े, बबलू रमानी, मनोज पांडेय, रमेश राउत, सोहन पासी, रंजीत महथा, संतोष केशरी, आदि ने सांसद को धन्यवाद दिया है. श्री खवाड़े ने कहा कि महेशमारा के लोगा सांसद का जल्द ही नागरिक अभिनंदन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें