10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : श्रीकृष्ण के जन्म लेते ही झूमे भक्त

महोत्सव में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया देवघर : जसीडीह स्थित श्रीमद् लीलानन्द ठाकुर पागल बाबा आश्रम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया. श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही आश्रम स्थित श्रीराधागोविंंद मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. रात के 12:00 बजते ही आश्रम भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे से […]

महोत्सव में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया
देवघर : जसीडीह स्थित श्रीमद् लीलानन्द ठाकुर पागल बाबा आश्रम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया. श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही आश्रम स्थित श्रीराधागोविंंद मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
रात के 12:00 बजते ही आश्रम भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे से गूंजयमान हो गया. श्रीकृष्ण का जन्म होते ही विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी. भक्त खुशी से झूमने लगे. महोत्सव में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया. कोलकाता के प्रसिद्ध कलाकार सहित देवघर के अजीत-मनोज के भजनों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया. साथ ही नेट डांडिया गीत का आयोजन किया गया था. श्रद्धालुओं ने भक्ति रस का आनंद लिया व झूमते रहे.
कार्यक्रम के दौरान देवघर विधायक नारायण दास मौजूद रहे. उत्सव को लेकर पूरे मंदिर परिसर की भव्य सजावट की गयी थी. वहीं जन्माष्टमी पर आश्रम परिसर में मेला भी लगा. पागल बाबा आश्रम में 108 सालों तक का अखंड हरिनाम संकीर्तन अनवरत जारी है. इसे कोलकाता ट्रस्ट द्वारा चलाया जा रहा है, जिसमें मंदिर की स्थापना के समय से श्री लीलानंद ठाकुर जी महाराज भी शामिल थे. इस आश्रम में राधा-कृष्ण की अष्टधातु की प्रतिमा है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर रात्रि में श्री कृष्ण झूलन उत्सव मनाया गया.
मधुपुर में महिलाओं पर अत्याचार
क्राइम. दहेज प्रताड़ना की शिकार विवाहिताओं ने लगायी न्याय की गुहार
मधुपुर में रविवार को महिलाओं के साथ ज्यादती के कई मामले आये. दहेज की लालच में कहीं गर्भवती के महिला के साथ मारपीट कर उसका गर्भपात करा दिया गया, कहीं महिला को जलाने का प्रयास किया गया ताे कहीं बाइक के लिए महिला को ही घर से निकाल दिया गया. ये घटनाएं हमारे समाज के लिए काफी चिंताजनक है. हम इंसान इतने लालची हो गये हैं कि हमारे लिए एक इंसान से ज्यादा अहमियत धन-दौलत की हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें