10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाली कांवरियों के बस से मांगी रंगदारी, युवकों ने की फायरिंग

नेपाली कांवरियों ने दो बाइक समेत दो युवकों को पकड़ा युवकों की धुनाई के बाद पुलिस के हवाले किया देवघर : भुरभुरा मोड़ के आगे रिखिया थानांतर्गत श्रीरामबाग के समीप गुरुवार रात करीब 9:30 बजे नेपाल काठमांडू के कांवरियों के बस से पार्किंग के नाम पर स्थानीय कुछ युवक रंगदारी वसूलने पहुंचे. उक्त स्थल पर […]

नेपाली कांवरियों ने दो बाइक समेत दो युवकों को पकड़ा

युवकों की धुनाई के बाद पुलिस के हवाले किया
देवघर : भुरभुरा मोड़ के आगे रिखिया थानांतर्गत श्रीरामबाग के समीप गुरुवार रात करीब 9:30 बजे नेपाल काठमांडू के कांवरियों के बस से पार्किंग के नाम पर स्थानीय कुछ युवक रंगदारी वसूलने पहुंचे. उक्त स्थल पर नेपाली कांवरियों की करीब 10-12 बसें एक साथ लगी हुई थी. सभी कांवरिये एकजुट होकर विरोध करने लगे तो एक युवक ने पत्थर चला दिया, जिससे एक बस का शीशा टूट गया और कांवरिया संझा देवी व जिगेसर घायल हो गये. कांवरियों का आक्रोश देख रंगदारी मांगने आये युवकों में से एक ने पिस्तौल निकालकर हवाई फायरिंग की. बावजूद कांवरियों के जत्थे ने उनलोगों का पीछा करना नहीं छोड़ा. रंगदारी मांगने आये बदमाश घटनास्थल पर ही अपनी होंडा बाइक (जेएच 15 पी 2113) व पल्सर (जेएच 15 के 6110) छोड़ दिया और किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले.
करीब 10 मिनट बाद दो युवक पुन: बाइक लेने पहुंचे तो कांवरियों के जत्थे ने उन दोनों को दबोच लिया और और धुनाई शुरू कर दी. इसी बीच घटना की सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार पीसीआर-1, पीसीआर-2 व गश्ती दल के साथ घटनास्थल पहुंचे और पकड़े गये दोनों युवकों को बचाकर अपने हवाले लिया. तब तक रिखिया थाना प्रभारी संतोष पांडेय भी घटनास्थल आये और छानबीन में जुटे. जिस बस का शीशा टूटा उसके चालक रमेश बूढ़ाथोकी ने बताया कि दो बाइक से चार-पांच युवक पहुंचे और पार्किंग के नाम पर रंगदारी मांगने लगे. विरोध करने पर एक ने चंदन का नाम लेकर पत्थर से बस का शीशा तोड़ने कहा. इतने में पत्थर मारकर बस का शीशा तोड़ दिया गया. एकजुट होकर विरोध जताया तो चंदन नामक युवक ने पिस्तौल निकालकर हवाई फायरिंग की.
दूसरा साथी राहुल बार-बार बोल रहा था गोली मार दो. दोनों एक-दूसरे का आपस में नाम ले रहे थे. इसके बाद दो बाइक वहीं छोड़कर वे भाग गये. करीब 10 मिनट बाद दो युवक बाइक लेने पहुंचे तो उनलोगों ने पहचानकर पकड़ लिया. पकड़े गये दोनों बाइक सहित दोनों युवकों को लेकर रिखिया थाने की पुलिस थाना चली गयी. पुलिस दोनों से नाम व पता पूछताछ करने में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक एफआइआर दर्ज करने की तैयारी चल रही थी. घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील है.
नहीं रुक रही अवैध पार्किंग, आखिर कहां हैं ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और जवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें