17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा नगरी में पधारे श्री कृष्ण, एकादशी तिथि पर शुरू हुआ झूलनोत्सव.

देवघर : बाबा नगरी में भगवान श्री कृष्ण पधारे हुए हैं. वह अपनी राधा के साथ झूला पर झूल रहे हैं. शहर राम मंदिर रोड में अनोखा समाज एवं अग्रहरि समाज के तत्वावधान में झूलनोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. भगवान हरि के दर्शन करने भक्तों का तांता लगा हुआ है. राम मंदिर रोड […]

देवघर : बाबा नगरी में भगवान श्री कृष्ण पधारे हुए हैं. वह अपनी राधा के साथ झूला पर झूल रहे हैं. शहर राम मंदिर रोड में अनोखा समाज एवं अग्रहरि समाज के तत्वावधान में झूलनोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. भगवान हरि के दर्शन करने भक्तों का तांता लगा हुआ है. राम मंदिर रोड के ठाकुरबाड़ी में अनोखा समाज अनोखे अंदाज में झूलनोत्सव मना रही है.
भगवान की पूजा-आरती की गयी. ठाकुर बाड़ी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यहां दो रविवार-सोमवार दो दिनों का मेला लगाया जायेगा. इसमें माखन चाेर श्री कृष्ण को पकड़ते मां यशोदा को दिखाया जायेगा. इस संबंध में अनोखा समाज के अध्यक्ष प्रकाश चरण मिश्रा ने बताया कि मंगलवार एकादशी के साथ झूलनोत्सव शुरू हो चुका है. दो दिनों के लिए मेला लगेगा.
दोनों दिन ठाकुरबाड़ी में नटखट भगवान श्रीकृष्ण की भव्य झांकी दिखायी जायेगी. वहीं रास्ते में दो राक्षसों का भिड़ंत देखने को मिलेगा. बच्चों के मनोरंजन के लिए सस्ते दर में तारामाछी, कटघोड़वा, झूलना आदि लगाया जायेगा. इसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग मिल रहा है.
बाबा मंदिर में पांच दिवसीय झुलनोत्सव प्रारंभ
देवघर : बाबा मंदिर परिसर में स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी सह उपचारक भक्ति नाथ फलहारी के नेतृत्व में चली आ रही परंपरा अनुसार पांच दिवसीय झूलनोत्सव पूजा शुरू हो गयी है. जिसमें की पूरे विधि विधान से पुजारी भरत श्रृंगारी आचार्य गोपाल पंडित ने राधा व कृष्ण की पूजा कर छप्पन भोग लगाया. उसके बाद भवन को पालने पर बैठा कर उत्सव को प्रारंभ किया. इस विशेष पूजा का समापन रविवार को होगा. पूजा को सफल बनाने में रमेश मिश्र, दिनेश मिश्र, अरुण राउत, चंदन राउत, हरिलाल पांडे आदि लगे हैं.
रिखियापीठ में राधा-कृष्ण झूलनोत्सव आज से
देवघर. रिखियापीठ में स्वामी सत्यानंदजी की प्रेरणा से रिखियावासियों के आध्यात्मिक विकास के लिए पांच दिवसीय श्री राधा-कृष्ण झूलन उत्सव 22 अगस्त को शाम 5:00 बजे से शुरू होगा. 26 अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम का संचालन रिखिया के कन्या-बटुक करेंगे, जिसमें कीर्तन, प्रार्थना, हवन व आरती होगी. साथ ही श्री राधा-कृष्ण का झूला झुलाया जायेगा. इस मौके पर प्रसाद का भी वितरण होगा. झूलनोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी, है, इस कार्यक्रम में देश-विदेश से भक्त रिखियापीठ पहुंचे हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel