देवघर : देवघर आनेवाले कांवरियों के अतिथि सत्कार में देवघरवासियों का कोई जोड़ नहीं है. खास कर साेमवारी पर कांवरिया पथ से लेकर रूट लाइन तक सभी समाज व संगठन के लोग रात भर जग कर कांवरियों की सेवा करते हैं. उनके बीच फल व शरबत बांटते हैं. अापको जानकर आश्चर्य होगा कि कांवरियों के बीच फल बांटने में 20 दिनों में 20 करोड़ का कारोबार हो गया. फल मंडी से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, श्रावणी मेला में मंडियों में फलों की आवक तेज काफी बढ़ गयी है. पिछले 23 दिनों में देवघर की मंडियों में करीब 20 करोड़ रुपये के फलों का कारोबार हुआ है. श्रावणी मेला में फलों में सर्वाधिक डिमांड सेब व केला की है.
Advertisement
बांटे 20 करोड़ के पुण्य का फल
देवघर : देवघर आनेवाले कांवरियों के अतिथि सत्कार में देवघरवासियों का कोई जोड़ नहीं है. खास कर साेमवारी पर कांवरिया पथ से लेकर रूट लाइन तक सभी समाज व संगठन के लोग रात भर जग कर कांवरियों की सेवा करते हैं. उनके बीच फल व शरबत बांटते हैं. अापको जानकर आश्चर्य होगा कि कांवरियों के […]
थोक विक्रेताओं की संख्या बढ़ी : मेला में फलों की स्पेशल थोक दुकानें खुल गयी है. देवघर में बाजार समिति में फलों की बड़ी मंडी के अलावा रांगा मोड़ व सब्जी मार्केट के पीछे फलों की नयी थोक दुकानें खुल गयी हैं. रांगा मोड़ में अधिकांश केला के थोक विक्रेता की दुकानें हैं. मंडियों में एक हजार रुपये से लेकर दो हजार रुपये प्रति पेटी सेब है. एक पेटी में 25 किलो सेब रहता है. सेब अधिकांश हिमाचल प्रदेश से मंगाये जा रहे हैं. मंडियों व थोक दुकानों से प्रति दिन 20 से 25 पेटी सेब की खपत हो रही है.
बांटे 20 करोड़ के पुण्य…
सेब की गोल्डन क्वालिटी में 1,000 रुपये से 1200 रुपये तक प्रति पेटी का दर है, जबकि शिमला का रेड सेब 2,000 रुपये प्रति पेटी का दर है. प्रतिदिन केवल सेब व केला का कारोबार पांच से छह लाख रुपये का है. बाजार में सेब 80 से 100 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहे हैं.
ठाकुरगंज व नवगछिया के केला की डिमांड अधिक
श्रावणी मेले में बिहार के ठाकुरगंज व नवगछिया के चीनिया केला की डिमांड अधिक है. केला 300 से 350 रुपये कांदी मेला के दौरान बिक रहा है. केला की मंडी बाजार समिति व रांगा मोड़ में है. बाजार समिति में ठाकुरगंज का केला अधिक खप रहा है, जबकि नवगछिया के कटिहार इलाके से रांगा मोड़ के थोक दुकानों में केला बिक रहे हैं. बाजार में केला 20 से 25 रुपया दर्जन बिक रहा है. इस बार पहली बार देवघर के मंडियों में असम का केला उतरा है. असम के केला की क्वालिटी थोड़ी दब है. असम का केला 60 से 65 रुपये प्रति कांदी बिक रहा है.
मौसमी व ड्रायफ्रूट का चार लाख का कारोबार
श्रावणी मेला में मौसमी की खपत भी अधिक है. मौसमी की जूस की मांग कांवरिया पथ व बाजार में अधिक है. मौसमी का जूस बाजार में 20 रुपये व कांवरिया पथ में 25 रुपये प्रति ग्लास की दर से बिक रहा है. मेला के दौरान ड्रयफ्रूट में काजू, किशमिश, खजूर के अलावा नारियल की बिक्री भी बढ़ी है. मेले के दौरान मौसमी व ड्रायफ्रूट्स का प्रतिदिन का कारोबार चार लाख रुपये है. मेले में अब तक कागजी नींबू का कारोबार 15 लाख रुपये का है. कागजी नींबू 2300 से 2500 रुपये प्रति बोरा है. एक बाेरा में 1300 पीस नींबू रहता है. बाजार में दो से पांच रुपये पीस की दर से नींबू बिक रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement