29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल ने की बाबा बैद्यनाथ व बासुकिनाथ की पूजा, बोलीं, राज्य में कायम रहे सुख-शांति यही है बाबा भोले से कामना

देवघर : झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ट्रेन से मंगलवार की सुबह देवघर पहुंची. वह बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मानसरोवर तट स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम पहुंची. जहां बोल बम के उद्घोष के साथ कांवरियों को संबोधित किया. साथ ही आइएमसीआर कंट्रोल रूम के माध्यम से मेला क्षेत्र व रूट लाइन में उपलब्ध सुविधाओं […]

देवघर : झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ट्रेन से मंगलवार की सुबह देवघर पहुंची. वह बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मानसरोवर तट स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम पहुंची. जहां बोल बम के उद्घोष के साथ कांवरियों को संबोधित किया. साथ ही आइएमसीआर कंट्रोल रूम के माध्यम से मेला क्षेत्र व रूट लाइन में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली.
राज्यपाल ने कहा कि मैंने राज्य के सुख-शांति की कामना के साथ बाबा पर जलाभिषेक किया. देश में 12 ज्योतिर्लिंगों में देवघर का महत्वपूर्ण स्थान है. यह आस्था व विश्वास का केंद्र है. देश, समाज व लोगों की सुख-समृद्धि के लिए यहां लाखों की संख्या में भक्त आते हैं. हमलोग एक दिन जलाभिषेक करते हैं, तो कितना आगे बढ़ते हैं. साल में 365 दिन सादगी का जीवन जीयें, इसके लिए बाबा भोलेनाथ को अंतर्मन से याद करना चाहिए.
कांवरियों से कहा कि आपलोग इतनी दूरी तय कर देवघर आते हैं, बावजूद जलाभिषेक के बाद आपके चेहरे पर न कोई थकान, न कोई परेशानी और न ही कोई चिंता दिखती है. आपलोग एक दिन जल चढ़ाते हैं, तो हमलोगों पर सालों भर शांति बरसती है. बाबा का नाम आशुतोष भी है, इसलिए उन्हें हमेशा याद करते रहे. यहां की व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री से बात की हूं. आपलोगों के सहयोग से बाबा मंदिर विश्व का बड़ा मंदिर होगा. कार्यक्रम के बाद राज्यपाल बासुकिनाथ के लिए प्रस्थान कर गयी.
रांची-दुमका एक्सप्रेस से पहुंची देवघर
राज्यपाल मंगलवार की सुबह रांची-दुमका एक्सप्रेस ट्रेन के विशेष कोच से देवघर रेलवे स्टेशन पहुंची. यहां सिदो कान्हू मुर्मू विवि दुमका के कुलपति प्रो मनोरंजन सिन्हा, डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बुके देकर उनका स्वागत किया. राज्यपाल को देवघर सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस अवसर पर संताल परगना आयुक्त भगवान दास, सिविल एसडीओ राम निवास यादव, एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव, डीपीआरओ रवि कुमार, असिस्टेंट डीपीआरओ रोहित कुमार, डीआइओ एबी रॉय आदि उपस्थित थे.
जनसहयोेग से देवघर का ज्योतिर्लिंग विश्व का बड़ा मंदिर बनेगा
  • राज्यपाल ने कांवरियों के उत्साहवर्द्धन के लिए बोल बम, बोल बम के लगाये जयकारे
  • यह आस्था व विश्वास का केंद्र, देश, समाज की सुख समृद्धि के लिए यहां लाखों भक्त आते हैं
  • एक दिन के जलाभिषेक से कितना आगे बढ़ते हैं, 365 दिन सादगी से जीये इसके लिए बाबा को अंतर्मन से याद करें
  • बेहतर तरीके से मेला संचालन के लिए डीसी व एसपी सहित तमाम अधिकारियों को दी बधाई
आज उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन में फहरायेंगी तिरंगा
दुमका : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को देवघर-बासुकिनाथ में पूजा अर्चना करने के बाद सड़क मार्ग से दुमका पहुंची. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उन्होंने आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद‍्घाटन किया. राज्यपाल बुधवार को राजकीय समारोह के तहत दुमका के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय झंडोत्तोलन करेंगी. मंच से झारखंडवासियों को संबोधित करेंगी. वे इससे पूर्व मिलीजुली परेड गारद का निरीक्षण भी करेंगी. पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में उनका आगमन 8.51 बजे होगा और पूर्वाह्न 9 बजे वें ध्वजारोहण करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें