10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कें बनायेंगी विकास की राह, पाथरोल से टंडेरी वाया जमनी 7.46 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क

मधुपुर : श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार व डॉ सांसद निशिकांत दुबे ने जमनी और बावन बीघा में दो सड़कों का शिलान्यास संयुक्त रूप से किया. पाथरोल से टंडेरी वाया जमनी पथ का निर्माण 7.46 करोड़ की लागत से होगा. इसकी दूरी 4.41 किलोमीटर है. सड़क के निर्माण से आसपास के दर्जनों गांव का फायदा […]

मधुपुर : श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार व डॉ सांसद निशिकांत दुबे ने जमनी और बावन बीघा में दो सड़कों का शिलान्यास संयुक्त रूप से किया. पाथरोल से टंडेरी वाया जमनी पथ का निर्माण 7.46 करोड़ की लागत से होगा. इसकी दूरी 4.41 किलोमीटर है. सड़क के निर्माण से आसपास के दर्जनों गांव का फायदा होगा. शहर के बावन बीघा से गांधी चौक तक की सड़क का निर्माण सह चौड़ीकरण कार्य एक करोड़ 51 लाख की लागत से होगा.
इसकी कुल लंबाई 2.30 किलोमीटर है. यह गांधी चौक से वाया पटवाबाद बायपास पथ है. जो गिरिडीह तक जाती है. मंत्री व सांसद लंबे अरसे बाद एक साथ किसी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. जबकि दोनों एक ही दल से आते हैं. इससे पूर्व दो अलग-अलग समय मुख्यमंत्री रघुवर दास के ही कार्यक्रम में एक साथ नजर आये थे.
लेकिन विशेष अवसरों को छोड़कर दोनों केो एक साथ मंच पर आने से कार्यकर्ताओं समेत विपक्षियों में भी तरह तरह की चर्चा है. मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अवध भैया, पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव, मुखिया सुशील सिंह, सचिन रवानी, नगर अध्यक्ष अवनी भूषण, मोती सिंह, पप्पु यादव, वार्ड पार्षद गुड्डू दुबे, अशोक गौंड, राजेंद्र गुप्ता, अर्जुन यादव, दीनु शाही, बीनू यादव, पप्पू पांडेय, सत्यनारायण रवानी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें