देवघरः सीजेएम की अदालत में जसीडीह थाना क्षेत्र के राजाडीह गांव निवासी उर्मिला देवी ने पीसीआर दाखिल किया है. इस मामले में पति सुभाष दास को आरोपित किया है. कहा है कि सारवां थाना क्षेत्र के छाताकुरूम गांव में तीन साल पहले उनकी शादी सुभाष दास से हुई थी. शादी के बाद ससुराल में कुछ दिन ठीक से रखा. इसके बाद दहेज में बाइक की मांग की जाने लगी.
जिसे नहीं देने पर प्रताड़ित किया गया. विरोध करने पर जानलेवा प्रहार किया जिससे वह जख्मी हो गयी तथा उनका गर्भपात हो गया. किसी तरह मायके आयी और मुकदमा किया.