देवघरः नगर पुलिस ने ऑटो चालकों के साथ मारपीट करने के मामले में कांड संख्या- 290/14 अंकित कर शनिवार को हनुमान टिकरी निवासी राजीव राउत व सहरसा जिला अंतर्गत महेषी निवासी राजा सिंह को जेल भेज दिया.
जबकि इसी मामले में बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा को नामजद आरोपित बनाया है. उक्त तीनों के खिलाफ पुलिस ने भादवि की धारा 160, 290, 386 व 34 एवं 25 (1-बी) ए, 27, 30 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने एक बंदूक व एक राइफल भी जब्त किया है.