Advertisement
देवघर का टैलेंट, यू-ट्यूब पर देख रही दुनिया
देवघर : फिल्म बॉर्डर का देशप्रेम से ओत-प्रोत वह गीत ‘संदेशे आते हैं….’ आज भी आपको याद होगा. वही गीत एक बार फिर से यू-ट्यूब पर धमाल मचा रहा है. अब तक एक करोड़ के अधिक लोग उस वीडियो को देख चुके हैं. 34 हजार लोगों ने वीडियो का लाइक किया है. यहां मैं बता […]
देवघर : फिल्म बॉर्डर का देशप्रेम से ओत-प्रोत वह गीत ‘संदेशे आते हैं….’ आज भी आपको याद होगा. वही गीत एक बार फिर से यू-ट्यूब पर धमाल मचा रहा है. अब तक एक करोड़ के अधिक लोग उस वीडियो को देख चुके हैं. 34 हजार लोगों ने वीडियो का लाइक किया है. यहां मैं बता दूं कि उस गीत की प्रस्तुति देवघर के कलाकारों ने एक अलग अंदाज में 16वां पुस्तक मेला के मंच पर किया था.
उस प्रस्तुति को जुगाड़ू इंडियंस चैनल्स तले यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया. इसके बाद लोगों ने उस प्रस्तुति को इतना पसंद किया कि चैनल के लिए आमदनी का जरिया बन गया.
यू-ट्यूब की ओर से मिल चुका है 19 हजार प्रोत्साहन राशि : इस गाने के कोरियोग्राफर सह डॉल्फिन डांस एकेडमी के डायरेक्टर अजीत केशरी कोरियोग्राफ काफी खुश हैं. वे बताते हैं कि 4.7 हजार लोगों ने सब्सक्राइब किया है. इसकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यू-ट्यूब पर गाने काे प्रस्तुत करनेवाले जुगारू इंडियंस चैनल के आर्यन को यू-ट्यूब की ओर से 19 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दी गयी है. गाने की लोकप्रियता को देखते हुए दोबारा बड़ी राशि मिलनेवाली है. अजीत ने कहा : इस गाने में सभी कलाकार देवघर के हैं. दीपक मिश्रा लीड रॉल में है.
जबकि डाकिया की भूमिका में अमित साह है. यू ट्यूब से मिली राशि ने आगे कुछ करने का जज्बा बढ़ाया है. इस राशि से एक छोटा प्रोडक्शन हाउस बनायेंगे. सामाजिक जागरूकता से जुड़ी छोटी-छोटी फिल्म बनायेंगे. पहले चरण में साइबर ठगी से जुड़ी एक कहानी पर काम कर रहे हैं. इसमें ठगी के शिकार व्यक्ति की व्यथा को केंद्रित करेंगे.
कलाकारों के नाम : दीपक मिश्रा, आर्यन, आर्यन राज, आरव, आकाश कौर, निरंजन कुमार, सौरभ कुमार, विकास कुमार, राज, अमित साह, प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार, कुणाल
यू-ट्यूब पर एक करोड़ लोगों ने देखी जुगाड़ू इंडियंस चैनल्स का यह वीडियो
देवघर के अजीत केशरी ने किया है इस वीडियो का कोरियोग्राफी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement