Advertisement
गौरव नरौने, सागर राउत समेत पांच के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
नीबू व्यवसायी से लूटकांड व दिनदहाड़े फायरिंग का मामला देवघर : पश्चिम बंगाल अंतर्गत आसनसोल के नीबू व्यवसायी उमेश साव से हुई लूटकांड के आरोपित सरिता होटल गली निवासी सागर राउत, कालीरखा जून पोखर मुहल्ला निवासी गौरव नरौने, संतोष राउत, रवि केसरी व सूरज मिश्रा के घर पर नगर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. कांड के […]
नीबू व्यवसायी से लूटकांड व दिनदहाड़े फायरिंग का मामला
देवघर : पश्चिम बंगाल अंतर्गत आसनसोल के नीबू व्यवसायी उमेश साव से हुई लूटकांड के आरोपित सरिता होटल गली निवासी सागर राउत, कालीरखा जून पोखर मुहल्ला निवासी गौरव नरौने, संतोष राउत, रवि केसरी व सूरज मिश्रा के घर पर नगर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया.
कांड के आइओ एसआइ दिलीप दास इन आरोपितों के घर पर पुलिस बलों के साथ इश्तेहार चिपकाने पहुंचे. एसआइ दिलीप ने बताया कि इसके बावजूद भी अगर उक्त सभी आरोपित हाजिर नहीं हुए तो उनलोगों के खिलाफ कुर्की वारंट के लिये कोर्ट में प्रे किया जायेगा. घटना 16 मई को हुई थी. दो माह बीतने के बाद भी उक्त सभी आरोपित फरार चल रहे हैं. घटना के 12 घंटे बाद ही पुलिस ने कांड का खुलासा कर लिया था.
एसपी द्वारा गठित एसआइटी ने लूटी गयी रकम में से 4.5 लाख रुपया जटाही मोड़ स्थित सनवेल बाजार निवासी करण राउत के टैडी वियर कारखाने से बरामद किया था. मौके पर से पुलिस ने करण को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पत्रकार वार्ता में एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया था कि घटना को जिला बदर सरिता होटल गली निवासी सागर राउत, कालीरखा जूनपोखर मुहल्ला निवासी गौरव नरौने व रवि केसरी ने मिलकर अंजाम दिया. इसके बाद तीनों करण की टेडी बियर फैक्टरी में चले गये. वहां एक घंटे रहने के बाद रुइ के बोरे में 4.5 लाख रुपया छिपा दिया और 50 हजार रुपया लेकर तीनों कहीं फरार हो गये. इस दौरान उनलोगों ने अपनी बाइक किसी संतोष नाम के युवक को दी थी व वे तीनों एक स्कॉर्पियो में सवार होकर निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement