देवघर: शहर में बढ़ते अपराध के बीच पुलिस पदाधिकारियों ने गुरूवार को ट्राफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए अभियान चलाया. इस क्रम में शहर के विभिन्न इलाकों मदरसा,राय एंड कंपनी व टावर चौक, बाजला चौक आदि इलाकों से अवैध पार्किग हटाने को लेकर प्रयास किया गया.
इस क्रम में दोपहर बाद आरएल सर्राफ स्कूल के निकट ट्रेक्टर स्टैंड को हटाने का प्रयास किया गया जिसका विरोध होने पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया. इस घटना में कई ट्रैक्टर चालक व मालिक घायल हो गये. घायलों में कोठिया निवासी मिठु यादव, श्याम सुंदर यादव, जसीडीह शंकरी की धीरेंद्र राम व देवघर के नीरज कुमार गंभीर रूप से चोटिल हो गये. बाद में सभी अस्पताल पहुंचे. जहां ऑन डयूटी चिकित्सक ने पुलिस पर केस करने की बात करने पर थाना से रिक्यूजिशन लाने को कही. इस बीच घायल अस्पताल में इंतजार करते रहे.
ट्रैक्टर चालकों ने एसडीपीओ व उनके साथ रहने वाले पुलिस कर्मियों पर लाठी चलाने व मारपीट करने का आरोप लगाया. ट्रैक्टर मालिकों के दबाव के बाद घायलों को अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने उनकी मरहम पट्टी की. बाद में नगर पुलिस के एक पदाधिकारी आये और सभी घायलों को साथ लेकर थाना चले गये. देर शाम तक क्या कुछ हुआ. इस बात की जानकारी पुलिस पदाधिकारियों से नहीं दी गई.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
यह सरासर झूठा आरोप है. शहर में पार्किग व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए टाउन इंस्पेक्टर व ट्रैफिक इंसपेक्टर को अवैध पार्किग हटाने का निर्देश दिया गया था. इस क्रम में ट्रैक्टर एसोसिएशन के कुछ लोगों को थाना लाया गया. बातचीत के क्रम में ट्रैक्टर, ट्रैकर व ऑटो वालों की शुक्रवार को नगर थाना में बैठक आहुत की गई है.
– अनिमेष नैथानी, एसडीपीओ, देवघर