12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में छिपा रहा विजय मंडल पुलिस को नहीं लगी भनक

देवघर : देवघर के चर्चित मर्डर केस के मुख्य अारोपित विजय मंडल को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी थी. इसकी मॉनिटरिंग खुद एसपी नरेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे. पुलिस देवघर से लेकर बिहार के कई जिलों में खाक छानती रही. सूत्रों की मानें तो विजय मंडल पुलिस की नाक के […]

देवघर : देवघर के चर्चित मर्डर केस के मुख्य अारोपित विजय मंडल को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी थी. इसकी मॉनिटरिंग खुद एसपी नरेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे. पुलिस देवघर से लेकर बिहार के कई जिलों में खाक छानती रही. सूत्रों की मानें तो विजय मंडल पुलिस की नाक के नीचे छिपा रहा और पुलिस को भनक तक नहीं लगी.
वह बंगाल से देवघर का सफर करता रहा. इस दौरान देवघर जिला के मोहनपुर थाना, जसीडीह थाना व नगर क्षेत्र में वेश बदल कर घूमता रहा. अपनी बेटी को एक रिश्तेदार के आवास में पहुंचवाया. सूत्र बताते हैं कि विजय मंडल एसपी ऑफिस से एक किलोमीटर की दूरी में ही रात्रि में छिपा रहा. बरमसिया मुहल्ले में रात्रि विश्राम किया. पुलिस हवा में तीर चलाती रही. वह मंगलवार को ही सरेंडर करना चाहता था, लेकिन बेल के लिए जरूरी कागजात तैयार नहीं होने से अंत समय में निर्णय बदल दिया.
उसके बाद रात में देवघर में ही ठहर गया. बुधवार सुबह होते ही अदालत में सारी तैयारी करने के बाद ही पहुंचा. हालांकि उसके विरोधियों को सरेंडर करने की भनक लग गयी थी. उसको पकड़ने के लिए कई लोग अदालत में नजर टिकाये हुए था, लेकिन उन्हें भी चकमा देने में सफल रहा. जब तक विरोधी कुछ समझ पाते विजय मंडल प्राइवेट गाड़ी से कोर्ट परिसर में उतर कर सीधे सीजेएम गरिमा मिश्रा की अदालत में जाकर सरेंडर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें