19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला की तैयारी : टेंट सिटी व पंडाल निर्माण का काम तेज

देवघर : कांवरिया पथ व मेला क्षेत्र में श्रावणी मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. बाघमारा में टेंट सिटी निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. जानकारी के अनुसार, एक हजार यात्रियों की क्षमता वाला टेंट सिटी का काम करीब 50 फीसदी पूरा कर लिया गया है. कोठिया में 1200 यात्री क्षमता […]

देवघर : कांवरिया पथ व मेला क्षेत्र में श्रावणी मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. बाघमारा में टेंट सिटी निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. जानकारी के अनुसार, एक हजार यात्रियों की क्षमता वाला टेंट सिटी का काम करीब 50 फीसदी पूरा कर लिया गया है. कोठिया में 1200 यात्री क्षमता वाला नया टेंट सिटी का निर्माण का काम शुरू होगा.
कांवरिया पथ में सरासनी एवं सोमनाथ में पंडाल बनाने का काम पूरा कर लिया गया है. खिजुरिया से पंडित बीएन झा पथ में कॉरिडोर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. रूट लाइन परमेश्वर दयाल रोड में भी कॉरिडोर बनाने का काम शुरू हो गया है. वहीं साफ-सफाई के अभाव में नेहरू पार्क में काम शुरू नहीं किया गया है. कांवरिया पथ में दीवारों की रंगाई-पुताई के साथ शौचालय व चापानल रिपेयरिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है.
श्रावणी मेला में 180 डॉक्टरों की लगेगी ड्यूटी
देवघर : स्वास्थ्य विभाग से मांगे गये चिकित्सा पदाधिकारियों को श्रावणी मेला की ड्यूटी पर लगाया गया है. इसके तहत मेला के दौरान डॉक्टर 15-15 दिनों तक ड्यूटी करेंगे. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 23 जुलाई से 11 अगस्त तक 90 डॉक्टर मेला ड्यूटी पर रहेंगे. वहीं दूसरे शिफ्ट में 12 अगस्त से 31 अगस्त के लिए 90 डॉक्टरों को ड्यूटी पर लगाया गया है. इनमें बोकारो, चतरा, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, कोडरमा, पलामू, रांची, सिमडेगा तथा पश्चिमी सिंहभूम जिले के डॉक्टर होंगे.
मेला में दुकानदार संघ खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की करेंगे जांच
देवघर : राम जानकी मंदिर में देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ की बैठक जिलाध्यक्ष नारायण टिबड़ेवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रशासन द्वारा तय दर को श्रावणी मेला के दौरान दुकानों के बाहर टांग कर रखा जायेगा. दुकानदार संघ एक उपसमिति का गठन करेगी व श्रावणी मेला के दौरान बाजार के सभी खाद्य दुकान दुकानों की सामग्री की गुणवत्ता की जांच करेंगे, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर गुणवत्ता का सामान मिल सके. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी दुकानदार अपने-अपने दुकानों के आसपास साफ-सफाई रखेंगे. अगली बैठक लक्ष्मी मार्केट में होगी. बैठक में संजय कुमार बर्णवाल समेत कई दुकानदार थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें