कहा : मुद्रा योजना समेत सरकारी ऋण का लक्ष्य पूरा करें
Advertisement
एक सौ से अधिक आबादी वाले गांवों में खुलेगा सीएसपी
कहा : मुद्रा योजना समेत सरकारी ऋण का लक्ष्य पूरा करें देवघर : वनांचल ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में बैंक के अध्यक्ष सुनील विनायक जोड़े ने 26 शाखा प्रबंधकों के साथ शुक्रवार को बैठक की. उन्होंने कहा कि ग्राहकों को जमा वृद्धि, गुणवत्ता के साथ ऋण का वितरण, किसानों काे केसीसी ऋण समय पर […]
देवघर : वनांचल ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में बैंक के अध्यक्ष सुनील विनायक जोड़े ने 26 शाखा प्रबंधकों के साथ शुक्रवार को बैठक की. उन्होंने कहा कि ग्राहकों को जमा वृद्धि, गुणवत्ता के साथ ऋण का वितरण, किसानों काे केसीसी ऋण समय पर मुहैया कराने के साथ ही एनपीए खाते में अधिक से अधिक वसूली करें. केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित मुद्रा योजना, पीएमजेडीवाइ, पीएमजेजेवाइ, एपीवाइ में लक्ष्य के अनुसार निर्धारित समय पर ऋण देना है. बैंक में जमा पूंजी बढ़ायें व एनपीए को तेजी से घटाएं.
बैंक में हर खाते का शाखा प्रबंधक स्टडी करें. अध्यक्ष ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि वनांचल ग्रामीण बैंक हर एक सौ से अधिक आबादी वाले गांवों में सीएसपी खोलने की तैयारी में है, ताकि अंतिम व्यक्ति व परिवार से बैंक जुड़ सके. हर साल केसीसी के खातों का रेनूअल करना है. इससे किसानों काे लाभ होगा. अगर केसीसी खाता रेनूअल हो जायेगा, तो फसल बीमा समेत दोबारा ऋण मिलने में लाभ मिलेगा. किसानों को क्रेडिट रिकाॅर्ड होगा. बैठक में जीएम रवि प्रकाश, क्षेत्रीय प्रबंधक कौशलेंद्र शर्मा, सुनील कुमार ठाकुर, डीपी राय आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement