देवघर : नंदन पहाड़ के समीप बिहार अंतर्गत बेगूसराय का तेघड़ा निवासी एक युवक अपने पड़ोसी के घर में घुस गया. पुरुष सदस्य की गैरमौजूदगी में घर की महिलाओं के साथ बदसलूकी की. घरवालों ने मामले की शिकायत डायल-100 पर दी. उसके घर पर पीसीआर पुलिस भेजा गया. पीसीआर पुलिस टीम ने बेगूसराय निवासी मुकेश कुमार को पकड़कर थाना लाया. मुकेश काफी नशे में था. नगर थाना में भी वह हंगामा कर रहा था. नगर पुलिस उसे सदर अस्पताल ले गयी और मेडिकल जांच कराया.
उधर गृहस्वामी की शिकायत पर नगर थाने में मुकेश के विरुद्ध छेड़खानी की एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. पुलिस के अनुसार पता चला है कि मुकेश सेना में था. उसे बर्खास्त करने की भी सूचना मिल रही है. हालांकि इस बात का अब तक पुलिस सत्यापन नहीं कर सकी है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
