देवघर : सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के कॉलेजों में बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए 24 जून को एंट्रेंस टेस्ट लिया जायेगा. इसमें शामिल होने के लिए 6338 अभ्यर्थियों ने अलग-अलग कॉलेजों से आवेदन किये हैं. वे 24 को यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेजों में बनाये गये परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे. एएस कॉलेज देवघर से 1132, गोड्डा कॉलेज में 1199, केकेएम कॉलेज पाकुड़ में 1137, एसपी कॉलेज दुमका में 1674 तथा साहिबगंज कॉलेज में 1180 अभ्यर्थी शामिल होंगे. बीएड एंट्रेस के लिए 6474 अभ्यर्थियों ने यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अॉनलाइन आवेदन किया था, जिसमें 136 अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द कर दिया गया.
शेष 6338 अभ्यर्थियों में से 132 अभ्यर्थियों का भुगतान का मामला अब भी पेंडिंग है. यदि वो समय रहते निर्धारित फीस का भुगतान नहीं करते हैं, तो उन्हें परीक्षा में शामिल होने से वंचित कर दिया जायेगा. इसके पहले यूनिवर्सिटी की अोर से अभ्यर्थियों के मेल एड्रेस पर एडमिट कार्ड भेज दिया जायेगा. बतातें चलें कि यूनिवर्सिटी के प्रत्येक कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई के लिए 100-100 सीटें हैं.