आरोप का मामला सोशल मीडिया में भी हो चुका है वायरल
Advertisement
योजनाओं में गड़बड़ी उपमुखिया ने की शिकायत
आरोप का मामला सोशल मीडिया में भी हो चुका है वायरल मुखिया के पति पर कई आरोप देवघर : मोहनपुर प्रखंड के चकरमा पंचायत में योजनाओं की गड़बड़ी का मामला इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वायरल वीडियो में मुखिया के पति पर मनरेगा बकरी शेड, पीएम आवास आदि योजना में वसूली के […]
मुखिया के पति पर कई आरोप
देवघर : मोहनपुर प्रखंड के चकरमा पंचायत में योजनाओं की गड़बड़ी का मामला इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वायरल वीडियो में मुखिया के पति पर मनरेगा बकरी शेड, पीएम आवास आदि योजना में वसूली के आरोप लगाया जा रहा है. इस मामले में चकरमा की उपमुखिया केली देवी ने डीडीसी व बीडीओ काे आवेदन देकर गड़बड़ी की लिखित शिकायत की है. इसमें कहा है कि ग्राम बुतरुआडीह में मुखिया पूजा देवी के चचेरे ससुर बलराम रजक की जमीन पर बगैर काम किये भूमि समतलीकरण योजना में पैसे का भुगतान कर दिया गया है. मामला उजागर होने पर कुछ दिनों पहले गुप्त ढंग से समतलीकरण का काम कराया जा रहा था.
इसका ग्रामीणों ने विरोध किया है. विरोध का वीडियो भी वायरल हो चुका है. आवेदन में यह भी बताया है कि चकरमा में मनरेगा कूप व डोभा निर्माण में भी गड़बड़ियां हुई है. उपमुखिया ने जांच कर मुखिया की वित्तीय शक्तियां वापस लेने की मांग की है. मोहनपुर प्रखंड के 20 पंचायतों में मनरेगा की सोशल ऑडिट भी 19 जून से शुरू है. इसे लेकर बिहार से सटे कई सीमावर्ती पंचायतों में गड़बड़ियों पर लीपापोती भी चल रही है. पिछले दिनों एक पंचायत में ट्रैक्टर से कुएं की मिट्टी ढुलाई का मामला सामने आया था.
मुखिया के समर्थन में आगेय गांव के लोग
आगेय गांव के ग्रामीणों ने रविवार को मुखिया पूजा देवी के समर्थन में बैठक की. वार्ड सदस्य सुदामी देवी समेत कई लोगों ने बैठक में कहा कि मुखिया पर साजिश के तहत आरोप लगाया जा रहा है. एक दलित महिला मुखिया को फंसाने की साजिश चल रही है. बैठक में वार्ड सदस्य सुदामी देवी, शैलेश दास, दिलीप दास, गुलाबी देवी, दीपू कुमार, राजेश कुमार, चिमन दास, कालेश्वर दास, देवनारायण दास आदि थे. इधर, मुखिया पूजा देवी ने भी अपने उनके पति के ऊपर लगाये गये सारे आरोपों को झूठा व राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement