10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम क्षेत्र कराया जायेगा पॉलीथिन मुक्त

देवघर : नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में इसीएल चितरा के उप प्रबंधक बमबम सिंह ने निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पांच जून को विश्व पर्यवारण दिवस को लेकर तैयारी पर चर्चा की गयी. इस पर इसीएल ने एक जून से लेकर चार जून तक सभी वार्डों में पॉलीथिन […]

देवघर : नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में इसीएल चितरा के उप प्रबंधक बमबम सिंह ने निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पांच जून को विश्व पर्यवारण दिवस को लेकर तैयारी पर चर्चा की गयी. इस पर इसीएल ने एक जून से लेकर चार जून तक सभी वार्डों में पॉलीथिन उठाव कर पॉलीथिन मुक्त बनाने का प्रस्ताव दिया गया.
सीइओ ने इस पर सहमति प्रदान की . इसमें आने वाले सारे खर्च को इसीएल चितरा के द्वारा वहन किया जायेगा. चार ग्रुप में दस-दस सफाई कर्मी को इस काम में लगाया जायेगा. इसके अलावा इसीएल चितरा की ओर से पांच हजार झोला वितरण करने को कहा गया. निगम की ओर से भी ठेला, वाले सब्जी वाले के दुकान पर जाकर खरीदारी कर रहे ग्राहक से पॉलीथिन लेकर झोला दिया जायेगा. जिसमें इसीएल व निगम का नाम अंकित होगा. इसका मुख्य उद्देश्य शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने से है.
इसीएल चितरा की ओर से मजदूरी के साथ साथ सभी सफाई कर्मचारियों को ड्रेस भी दी जायेगी. इसीएल से निगम के सफाई प्रभारी ने श्रावण महीने में भी सहयोग करते हुए सभी सफाई कर्मचारियों को ट्रैक सूट देने का आग्रह किया है.
प्रधानमंत्री आवास में लगाने होंगे दो-दो पेड़
बैठक में सीइओ ने सभी प्रधान मंत्री आवास वाले को आवास कैंपस में दो पेड़ लागने के बारे में अवगत कराने का निर्देश दिया. साथ ही पेड़ लगाने के बाद सेल्फी लेकर निगम के साइड पर भेजने वाले को प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया है. इसके अलावे निगम की ओर सभी पार्क में आम, नीम व बेल के पेड़ लगाने की बात कही. बैठक में मुख्य रुप से डीप्टी मेयर नीतू देवी, सफाई प्रभारी अजय पंडित, सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्र, प्रियंका कुमारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें