घटना के बीत गये एक महीने, पुस्तकालय संचालन समिति ने पुलिस को सौंप दी है सीसीटीवी फुटेज की सीडी
Advertisement
खुलेआम घूम रहे पुस्तकालय पर हमला करनेवाले
घटना के बीत गये एक महीने, पुस्तकालय संचालन समिति ने पुलिस को सौंप दी है सीसीटीवी फुटेज की सीडी कई लोगों की पहचान के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी पुलिस देवघर : डॉ भीमराव आंबेडकर पुस्तकालय में घुस कर तोड़फोड़ व छात्र-छात्राओं सहित लाइब्रेरियन के साथ मारपीट करने के एक माह बीत गये. संचालन […]
कई लोगों की पहचान के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी पुलिस
देवघर : डॉ भीमराव आंबेडकर पुस्तकालय में घुस कर तोड़फोड़ व छात्र-छात्राओं सहित लाइब्रेरियन के साथ मारपीट करने के एक माह बीत गये. संचालन समिति ने पुस्तकालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की सीडी भी पुलिस को सौंप दी है. नगर पुलिस ने उक्त सीडी से कई लोगों की पहचान भी कर ली, बावजूद अब तक पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुस्तकालय में तोड़फोड़ करने वाले शहर में खुलेआम घूम रहे हैं. फिर भी उनलोगों को पुलिस क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है, समझ से परे हैं. पुस्तकालय संचालन समिति के अध्यक्ष ने एसपी को पत्र लिख कर पुस्तकालय में तोड़-फोड़ व मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि पुस्तकालय में तीन हजार छात्र-छात्राएं नामांकन कराकर पठन-पाठन करते हैं, जो सामाजिक समरसता की मिसाल है.
10 अप्रैल को आरक्षण विरोधी असामाजिक तत्वों द्वारा लाठी-डंडा के साथ पुस्तकालय में प्रवेश कर तोड़-फोड़ व मारपीट की गयी. एफआइआर दर्ज कराने के बाद कांड के आइओ नगर थाने के एएसआइ भोला प्रसाद यादव को सीसीटीवी फुटेज की सीडी भी उपलब्ध करा दी गयी है. अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से पुस्तक प्रेमियों में असंतोष है. अध्यक्ष ने एसपी से त्वरित कार्रवाई की मांग कर उपद्रवियों की गिरफ्तारी कराने का आग्रह किया है, ताकि इस घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो.
आंबेडकर पुस्तकालय संचालन समिति के सचिव रामदेव प्रसाद दास ने अज्ञात एक सौ पर नगर थाने में एफआइआर दर्ज कराया है. जिक्र है कि दिन के लगभग 10:30 बजे लगभग 100 की संख्या में आरक्षण विरोधी असामाजिक तत्व के लोग लाठी-डंडे के साथ आंबेडकर पुस्तकालय के अंदर प्रवेश कर गये. वहां पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के साथ हिंसक रूप से मारपीट करने लगे. गेट के बाहर पूर्वी तरफ लाइट बोर्ड, दरवाजा वगैरह लाठी-डंडे मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. अंदर में लाइब्रेरियन को भी लाठी मारकर घायल किया. टेबुल तोड़ दिया, ट्यूब लाइट, पर्दा नोंचकर ले गये. गार्ड उपद्रवियों को देख कर दरवाजा बंद करना चाहा. उसके साथ भी मारपीट किया गया. पुस्तकालय के कई कीमती सामान को क्षति पहुंचाया.
10 अप्रैल को हुई थी आंबेडकर पुस्तकालय में तोड़फोड़ व मारपीट की घटना
फैक्ट फाइल
10 अप्रैल को हुई थी घटना
100 की संख्या में आये लोगों ने मचाया था उत्पात
छात्रों व लाइब्रेरियन के साथ मारपीट कर किया था घायल
समिति ने की गिरफ्तारी की मांग
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
कांड के आइओ को फुटेज की सीडी मिली है, कुछ लोगों की पहचान भी हो गयी है. फिलहाल आइओ छुट्टी पर हैं. लौटने के बाद पहचान किये गये आरोपितों का सत्यापन करायेंगे व गिरफ्तारी की प्रक्रिया करायेंगे.
विनोद कुमार, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नगर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement