Advertisement
निजी जमीन पर बनेगा तालाब, मिलेगी 2.70 लाख की मदद
देवघर : मत्स्य विभाग ने बरसात से पहले मछली उत्पादन बढ़ाने के लिए निजी जमीन पर तालाब निर्माण करने की योजना बनायी है. वित्तीय वर्ष 2017-18 में रियरिंग तालाब निर्माण योजना के अंतर्गत 50 डिसमिल से लेकर दो एकड़ निजी जमीन पर नया तालाब का निर्माण होगा. इसमें एक एकड़ जल क्षेत्र के तालाब निर्माण […]
देवघर : मत्स्य विभाग ने बरसात से पहले मछली उत्पादन बढ़ाने के लिए निजी जमीन पर तालाब निर्माण करने की योजना बनायी है. वित्तीय वर्ष 2017-18 में रियरिंग तालाब निर्माण योजना के अंतर्गत 50 डिसमिल से लेकर दो एकड़ निजी जमीन पर नया तालाब का निर्माण होगा.
इसमें एक एकड़ जल क्षेत्र के तालाब निर्माण में सामान्य कोटि के लाभुकों को विभाग से 2.40 लाख व अनुसूचित जाति के लाभुकों को 2.70 लाख रुपया दी जायेगी. तालाब निर्माण के लिए भूमि का योग्य होना अनिवार्य है. विभाग ने इस योजना लाभ प्राप्त करने के लिए कई अहर्ता तय कर दी है. इसमें जमीन के स्वामित्व का सत्यापन सीओ से होना अनिवार्य है तथा जमीन पर बैंक का ऋण किसी भी प्रकार का नहीं होना चाहिए. जिला मत्स्य पदाधिकारी रोशन कुमार ने बताया कि अब तक कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए हैं, इन सभी अावेदनों की जांच होगी. साथ ही जमीन का स्थल निरीक्षण भी तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा. जमीन मापदंड के अनुरूप पाये गये तो ही काम चालू होगा. सभी तालाब का निर्माण कार्य चालू वित्तीय वर्ष में ही पूरा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement