18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : 10 गांव के ग्रामीणों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

देवघर : देवघर प्रखंड के कुशमिल में 8.13 करोड़ की लागत से बनने वाली कुशमिल पेयजलापूर्ति योजना का शिलान्यास शुक्रवार को श्रम मंत्री राज पलिवार ने किया. इस योजना से कुल 10 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा तथा डेढ़ हजार से अधिक घरों में पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा. इस योजना के तहत […]

देवघर : देवघर प्रखंड के कुशमिल में 8.13 करोड़ की लागत से बनने वाली कुशमिल पेयजलापूर्ति योजना का शिलान्यास शुक्रवार को श्रम मंत्री राज पलिवार ने किया.
इस योजना से कुल 10 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा तथा डेढ़ हजार से अधिक घरों में पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा. इस योजना के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए अजय नदी में डीप बोरिंग के पश्चात फिल्ट्रेशन प्लांट में पानी को फिल्टर कर घरों में सप्लाइ किया जायेगा.
किस-किस गांव को मिलेगा लाभ: इस योजना के तहत 10 किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछाने की योजना है. इसमें मुख्य रूप से क्षेत्र के कुशमिल, खिरूनदा, शकरीगली, बिशुचक, राजाडीह, सिमरा, खसपैका, चामगारा, चिचारा व कदई गांव शामिल है.
इस अवसर पर मंत्री राज पलिवार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कुशमिल से अपने रिश्ते व सरकार की योजनाओं के अलावा पिछड़ीबाद से संग्रामलोढ़िया तक की आरइओ सड़क को पीडब्ल्यूडी में परिवर्तित करने की घोषणा की. साथ ही क्षेत्र में मारगोमुंडा जलापूर्ति योजना, चांदडीह जलापूर्ति योजना के अलावा मधुपुर शहरी क्षेत्र में 61 करोड़ की लागत से जलापूर्ति योजना की मंजूरी मिलने की जानकारी दी.
ग्राम के प्रधान देवता की पूजा: मंत्री राज पलिवार ने इससे पहले अपनी पत्नी महालक्ष्मी व परिवार के साथ कुशमिल के प्रधान देवता बाबू ओझा की विशेष पूजा करायी. इसके बाद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया.
इस अवसर पर पेयजलापूर्ति स्वच्छता विभाग के एसइ रघुनंदन प्रसाद, बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ जयवर्धन कुमार, कुशमील पीएचसी के प्रभारी डॉ नवल किशोर, भाजपा बीस सूत्री के सत्येंद्र, ललन सिंह, संजयानंद झा, महतोडीह पंचायत की मुखिया पूजा देवी, बसवरिया पंचायत की मुखिया विश्वजीत राउत, खसपैका मुखिया सुरेंद्र झा, अशोक झा, पप्पू मिश्रा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel