Advertisement
कस्तूरबा छात्राओं की पिटाई की दबा दी गयी थी जांच रिपोर्ट
देवघर : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सारवां की 48 छात्राओं की पिटाई मामले में नये सिरे से जांच शुरू की गयी है. सीएम जनंसवाद में मामला उठाने के बाद दोबारा जांच शुरू की गयी है. इससे पहले की जांच रिपोर्ट करीब 10 माह से कार्यालय में पड़ी हुई थी. घटना 21 जुलाई 2017 की […]
देवघर : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सारवां की 48 छात्राओं की पिटाई मामले में नये सिरे से जांच शुरू की गयी है. सीएम जनंसवाद में मामला उठाने के बाद दोबारा जांच शुरू की गयी है. इससे पहले की जांच रिपोर्ट करीब 10 माह से कार्यालय में पड़ी हुई थी. घटना 21 जुलाई 2017 की है. केजीएवी सारवां में आठवीं कक्षा की 48 छात्राओं की पिटाई रात 11 बजे लेखापाल सुमनलता शर्मा द्वारा पिटाई कर दी गयी थी.
इस घटना के बाद छात्राओं ने डीसी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. इसके बाद डीसी ने डीएसइ को छानबीन का निर्देश दिया. डीएसइ के आदेश पर उसी वक्त बीइइओ ने जांच-पड़ताल भी की. जांच में मामला सही पाया गया और बीइइओ ने रिपोर्ट डीएसइ को भेजा. इसमें मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी बीच किसी ने मामले को मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में भेज दिया. मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र से जब जांच के लिए विभाग को निर्देश मिला, तो मामला सामने आया कि जांच रिपोर्ट जिलास्तरीय विभागीय कार्यालय में पड़ी हुई है. इस संबंध में सारवां कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल की इंदिरा मिश्रा ने मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र झारखंड से प्राप्त संवाद का जवाब डीएसइ सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को भेजा है. जवाब में जुलाई 2017 में बीइइओ सारवां द्वारा की गयी जांच रिपोर्ट भी संलग्न है.
बांस की छड़ी से की गयी थी छात्राओं की पिटाई : नौ अगस्त 2017 को डीएसइ सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी झारखंड शिक्षा परियोजना को पांच बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट सारवां बीइइओ ने भेजी थी. रिपोर्ट में लिखा है कि स्टोर रूम के पास टूटा बेड रखे जाने को लेकर सुमनलता द्वारा बच्चियों की पिटाई की गयी थी. बच्चियों ने घटना का समर्थन कर लिखित आवेदन दिया था और लेखापाल को हटाने की आग्रह की थी. चौकीदार संतोषी मरांडी व शिक्षिका रिक्ता चांद ने भी घटना को सही बताया था. वार्डेन ने घटना सही ठहराते हुए छात्राओं को बांस की छड़ी से पिटायी करने की बात बतायी थी. जांच में यह भी पता चला था कि कक्षा आठ की दो छात्राओं की दिन में भी पिटाई की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement