पहल. बाबा बैद्यनाथ के नाम से बैंक में जमा पैसे समाज कल्याण में होंगे खर्च
Advertisement
बेटियों की पढ़ाई के लिए स्कूल खोलेगा बाबा मंदिर प्रशासन
पहल. बाबा बैद्यनाथ के नाम से बैंक में जमा पैसे समाज कल्याण में होंगे खर्च कई बेहतर शिक्षण संस्थान को पत्र लिखने की तैयारी देवघर : बाबा मंदिर को दान में मिले पैसे समाज कल्याण में खर्च किये जायेंगे. मंदिर प्रशासन बेटियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए स्कूल खोलेगा. इसके लिए मंदिर प्रभारी अंजनी […]
कई बेहतर शिक्षण संस्थान को पत्र लिखने की तैयारी
देवघर : बाबा मंदिर को दान में मिले पैसे समाज कल्याण में खर्च किये जायेंगे. मंदिर प्रशासन बेटियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए स्कूल खोलेगा. इसके लिए मंदिर प्रभारी अंजनी कुमार दुबे ने देश के बेहतर शिक्षण संस्थान को पत्र लिखने का निर्देश दिया है. प्रभारी ने इसके लिए सहायक प्रभारी दीपक मालवीय को अधिकृत किया है. स्कूल खोलने के लिए कई स्कूलों को पत्र लिखा जायेगा. जिसमें मुख्य रूप से डीएवी, संत जोसफ, संत माइकल, लोयला व कार्मेल जैसे स्कूल शामिल हैं. इन स्कूलों को लड़कियों की 12वीं तक की पढ़ाई के लिए देवघर में स्कूल खोलने के लिए आग्रह पत्र भेजा जायेगा तथा श्राइन बोर्ड अथॉरिटी व जिला प्रशासन से हर संभव मदद की बात कही गयी है.
मंदिर प्रभारी ने बताया कि लड़कों के लिए शहर में कई स्कूल संचालित हैं, लेकिन लड़कियों के लिए एक भी बेहतर स्कूल नहीं है. हमलोग सिर्फ बेटियों के लिए यह इंतजाम करने जा रहे हैं. बाबा के नाम से बैंक में पैसा जमा रहने से बेहतर है कि उससे शहर के कल्याण के लिए कुछ बेहतर काम हो. स्कूल खोलने में श्राइन बोर्ड व जिला प्रशासन की ओर से जमीन व इंफ्रास्ट्रक्चर तक के लिए हर संभव मदद करने के लिए हम तैयार हैं. जरूरत पड़ने पर मंदिर की ओर से इसमें राशि से भी सहयोग किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement