Advertisement
देवघर : स्कूली बच्चों से भरी मैजिक दुर्घटनाग्रस्त, आठ बच्चे घायल
देवघर : देवघर-सुल्तानगंज मुख्य पथ पर कोठिया मोड़ पेट्रोल पंप के समीप अलफोंसा स्कूल के बच्चों से भरी टाटा मैजिक के चालक का संतुलन बिगड़ा और गाड़ी सड़क के नीचे करीब 10 फीट गड्ढे में गिर कर सामने एक पेड़ से टकरा गयी. घटना में वाहन में सवार आठ बच्चे घायल हो गये. बाकी बच्चे […]
देवघर : देवघर-सुल्तानगंज मुख्य पथ पर कोठिया मोड़ पेट्रोल पंप के समीप अलफोंसा स्कूल के बच्चों से भरी टाटा मैजिक के चालक का संतुलन बिगड़ा और गाड़ी सड़क के नीचे करीब 10 फीट गड्ढे में गिर कर सामने एक पेड़ से टकरा गयी. घटना में वाहन में सवार आठ बच्चे घायल हो गये. बाकी बच्चे बाल-बाल बच गये.
घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त मैजिक पर सवार बच्चों को वहीं छोड़कर चालक भाग गया. घटना को देख कर आसपास के लोग पहुंचे. घायल बच्चों को गाड़ी से निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. घायल बच्चों में वन-ए का विजय कुमार, टू-ए की रूबी कुमारी, वन-बी का प्रेम कुमार, केजी-ए की शिवानी आर्य, केजी-ए की नैंसी कर्ण, टू-ए का शाश्वत कुमार कर्ण, कुणाल कुमार, अंशू कुमार व अन्य शामिल हैं.
दुर्घटना की सूचना पाकर कई अभिभावक भी घटनास्थल पहुंचे और अपने-अपने बच्चों को घर ले गये. घटना के बाद वाहन में सवार बच्चे काफी सहमे हुए थे. घटना की सूचना पाकर जसीडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. मैजिक पर एसएन ट्रेवल्स झिंगाझाल दर्दमारा बॉर्डर अंकित है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा : नशे में था चालक : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मैजिक चालक नशे में था तथा मुंह में गमछा बांध रखा था. घटनास्थल पर पहुंचे अभिभावकों ने बताया कि स्कूल के बच्चों को लाने-पहुंचाने के लिए प्राइवेट ट्रांसपोर्ट कंपनी से करार है. उसी कंपनी की बस व मैजिक चलती है.
अभिभावक लगा रहे थे तरह-तरह का आरोप : घटनास्थल पहुंचे अभिभावक तरह-तरह के आरोप लगा रहे थे. अभिभावकों का कहना था कि रात को उक्त गाड़ियां बारात पहुंचाने जाती है और अहले सुबह बच्चों को ले जाती है. ऐसे में हो सकता है कि रात को चालक ने नशा भी किया होगा और रात में सोया नहीं होगा. इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता कि चालक को झपकी आयी होगी. अगर चालक सही रहता, तो घटनास्थल से नहीं भागता.
अलफोंसा स्कूल के बच्चों से भरी दुर्घटनाग्रस्त मैजिक (जेएच 15 जी 9128) प्रभात कुमार पौद्दार के नाम से परिवहन कार्यालय में रजिस्टर्ड है. 04 जून 2015 के बाद से उसका टैक्स जमा ही नहीं हुआ है. वहीं 04.03.15 को फिटनेस भी फेल हो गया है, जो कभी रेनुअल नहीं हुआ. उक्त मैजिक का इंश्योरेंस भी 19.02.14 तक था, उसके बाद रेनुअल नहीं कराया गया है. गाड़ी के टैक्स, फिटनेस व इंश्योरेंस की स्थिति जानकार डीटीओ सहित उनके कार्यालय कर्मी भी अचरज में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement