Advertisement
चिलचिलाती धूप में बिलबिलाते रहे लोग
देवघर : कहने को तो देवघर ट्रैफिक जिला घोषित है. पर रोजाना शहर में लगने वाले जाम यह बताने के लिए काफी है कि यहां ट्रैफिक नाम की कोई चीज नहीं है. सोमवार को जाम की जो भयावह स्थिति देखने को मिली वह परेशान करने वाली थी. चिलचिलाती धूप में छोटे-बड़े सभी वाहन जाम में […]
देवघर : कहने को तो देवघर ट्रैफिक जिला घोषित है. पर रोजाना शहर में लगने वाले जाम यह बताने के लिए काफी है कि यहां ट्रैफिक नाम की कोई चीज नहीं है. सोमवार को जाम की जो भयावह स्थिति देखने को मिली वह परेशान करने वाली थी. चिलचिलाती धूप में छोटे-बड़े सभी वाहन जाम में फंसे रहे. इस जाम से निजात दिलाने वाला कोई नहीं था.
जहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी थी वहां भी जाम ही जाम देखने को मिला. प्राइवेट बस स्टैंड मोड़ से मंदिर मोड़ तक का जो सफर पांच मिनट से भी कम समय में तय हाेता उस दूरी को तय करने में लोगों को एक-एक घंटे तक लग गये. बजरंगी चौक से प्राइवेट बस स्टैंड तक का सफर तय करने में आधा घंटा लग गया. ट्रैफिक की व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोग परेशान रहे.
यातायात पुलिस सिर्फ फाइन काटने में व्यस्त: हर दिन यातायात पुलिस की शहर में फिक्स बाइक चेकिंग दो-तीन जगहों पर लगती है. एक जीप से तीन-चार एएसआइ व चार-पांच पुलिसकर्मी घूमते हैं. कभी नगर थाना के पीछे उत्पाद कार्यालय मोड़ पर, कभी समाहरणालय गेट पर, कभी कुंडा थाना के आगे तो कभी बैजनाथपुर चौक पर बाइक चेकिंग करते हैं. शहर में कहीं जाम लगे भी और सूचना मिले तब भी वे लोग जाम छुड़ाने नहीं पहुंचते हैं.
बाबा मंदिर व शिवगंगा के पास भी जाम से लोग बेहाल
देवघर. बाबा मंदिर में विशेष तिथि को लेकर अक्सर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. इसे लेकर शिवगंगा व आसपास क्षेत्र में लगातार चार पहिया वाहनों का जाम लगता रहता है. जाम के कारण बाबा मंदिर थाना रहने के बावजूद नो इंट्री जोन में चार पहिया वाहन बेधड़क घुस जाते हैं. तंग गलियों में भी बड़े-बड़े वाहन घुस जा रहे हैं, जिस पर रोक नहीं लग पा रही. सोमवार को सुबह नौ बजे से ही शिवगंगा से लेकर मातृमंदिर स्कूल तक जाम लगा रहा. लोगों काे पैदल तक चलने में काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा था. स्कूल से शिवगंगा तक पैदल दूरी तय करने में जहां पांच से सात मिनट का समय लगता है. जाम की वजह से एक घंटा लग रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement