18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कमजोर पड़ गये हैं देश के प्रधान चौकीदार

देवघर : पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री सह कांग्रेस पार्टी के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि देश के प्रधान चौकीदार कमजोर पड़ गये हैं. इस कारण छोटे मोदी (नीरव मोदी) बैंकों का 13 हजार करोड़ रुपये लेकर भाग गये है. उस पर पीएम का बयान तक नहीं आया. देवघर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने […]

देवघर : पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री सह कांग्रेस पार्टी के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि देश के प्रधान चौकीदार कमजोर पड़ गये हैं. इस कारण छोटे मोदी (नीरव मोदी) बैंकों का 13 हजार करोड़ रुपये लेकर भाग गये है. उस पर पीएम का बयान तक नहीं आया. देवघर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम कर हमला बोला.
उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि झारखंड में झूठ की सरकार व केंद्र में जुमलों के सहारे सरकार चल रही है. राज्य सरकार ने अादिवासियों की जमीन छिनने का काम किया है. जनता कभी माफ नहीं करेगी.
निकाय चुनाव में पार्टी का वोट शेयर बढ़ा : निकाय चुनाव में पार्टी नौ जगहों पर सफल रही, जबकि 26 जगहों पर दूसरे व तीसरे स्थान पर रही. वर्ष 2014 में प्रत्याशियों को नौ फीसदी वोट मिले थे. जबकि इस चुनाव में 19.88 फीसदी वोट मिले. निश्चित रूप से पार्टी का वोट शेयर बढ़ा है. कई जगहों से पार्टी कार्यकर्ताअों ने चुनाव में भीतरघात की शिकायतें की है.
उसकी जांच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कर रहे हैं. आरोप सही पाया, तो कार्रवाई होगी.सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने के लिए जिले से लेकर ब्लॉक तथा बूथ लेबल पर काम होगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर वे स्वयं इस कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. इसी वजह से शनिवार को धनबाद व रविवार को देवघर में कार्यकर्ताअों के साथ बैठक किये.
विस व लोस चुनाव में सहयोगियों से होगी बात : पार्टी आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव से पहले अपने सहयोगी विचारधारा वाली पार्टियों से हर मुद्दे पर बात करेगी. राज्यसभा चुनाव में झामुमो व झाविमो के सहयोग से पार्टी प्रत्याशी को जीत मिली. हालांकि झारखंड की 14 लोस सीटों के लिए अलग-अलग रणनीति बन रही है. कार्यकर्ताअों से परामर्श के बाद ही उस पर अंतिम निर्णय होगा.
झारखंड की जनता पर होल्डिंग टैक्स का भारी बोझ है. हमारी पार्टी सरकार से मांग करती है कि तत्काल 50 फीसदी टैक्स में कमी हो.इससे पहले श्री सिंह ने बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की. प्रेस वार्ता में प्रदेश के सह प्रभारी उमंग सिंगार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय, फैयाज कैशर, राजेंद्र दास, विजय झा सहित अन्य मौजूद थे.
कई लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा :
वरिष्ठ कांग्रेसी नेताअों की मौजूदगी में दो दर्जन लोगों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा. इनमें विक्रम सिंह, प्रणवेश चौधरी, अमनदीप, बजरंगी साह, राजीव चौधरी, संजय गुप्ता, राजू कुमार, लक्ष्मी रमानी, अनंत सिंह, रितेश सिंह, गोपाल यादव, प्रेम नारायण, प्रताप, रिंकू यादव, राहित यादव, रविंद्र यादव, निताई यादव, लोकनाथ यादव व अभिराज शामिल हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel