देवघर : सदर अस्पताल के आइसीयू वार्ड में भर्ती मरीजों काे सुकून का एहसास दिलाने के लिए अलग-अलग रंग की चादर बिछायी जानी शुरू हो गयी है. अब हर दिन अलग-अलग रंग की चादर बिछायी जायेगी. इसका निर्णय अस्पताल मैनेजमेंट सोसायटी की बैठक में दिसंबर माह में ही लिया गया था. अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल प्रबंधन समिति ने अलग-अलग रंग की कुल 1400 चादर खरीदने की योजना है. जिसमें हर रंग की 200-200 चादर खरीदी जायेगी. फिलहाल यह प्रक्रिया सिर्फ आइसीयू में चालू की गयी है. इसके बाद अन्य वार्ड में भी चालू किया जायेगा.
चादर का रंग अलग-अलग दिनों में सफेद, पीच, हरा, पीला, नारंगी, ब्लू, गहरा पीला होगा. इससे मरीजों के बेड की सफाई भी नजर आयेगी. रोजाना चादर बदलने से मरीजों में इंफेक्शन की भी संभावना कम होगी.
आइसीयू के लिए अटेंडेंट पास शुरू
अक्सर अस्पताल के आइसीयू वार्ड में मरीजों के साथ कई अटेंडेंट भी चले आते हैं. इससे न केवल व्यवस्था में परेशानी होती है बल्कि इंफेक्शन भी बढ़ने का खतरा रहता है. ऐसी स्थिति में अब बड़े अस्पतालों की तरह सदर अस्पताल में भी मरीजों के साथ केवल एक अटेंडेंट रहने का सिस्टम लागू कर दिया गया है. अब मरीज के परिजनों के लिए पास कार्ड जारी किया गया है. जिससे आइसीयू में भर्ती मरीज के साथ सिर्फ एक ही अटेंडेंट रह सकेंगे. बिना कार्ड के मरीजों के अटेंडेंट को आइसीयू के अंदर नहीं जाने दिया जायेगा.
पास कार्ड पर अस्पताल को स्वच्छ रखने के लिए मदद करने की अपील भी की गयी है. आइसीयू से मरीज के डिस्चार्ज होने पर इसे इंचार्ज के पास जमा कर देना होगा. अस्पताल प्रबंधन की ओर से जारी इस पास कार्ड से अस्पताल के अंदर सफाई के साथ, सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए आइसीयू में अन्य अतिरिक्त लोगों की भीड़ नहीं होगी.