सारवां : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सारवां के डहुवा पंचायत भवन में ग्राम स्वराज कार्यक्रम का आगाज किया. उद्घाटन सांसद ,प्रमुख मुकेश कुमार, वरीय भाजपा नेता गोपाल चंद्र राय, प्रभात सिंह व भूपाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी 127 वीं जयंती मनायी गयी. कहा कि उनके आदर्शों व विचारों पर चल कर ही देश का विकास हो सकता है.
इस अवसर पर केंद्र सरकार की ओर से गरीबों के उत्थान के लिये चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी. मौके ग्रामीणों के शिकायत एवं जनवितरण प्रणाली की शिकायत व पेयजल स्वच्छता विभाग की लापरवाही का शिकायत पर उन्होंने फोन पर देवघर उपायुक्त को एमओ व पीएचइडी के जेइ को सस्पेंड करने को कहा. इस अवसर पर पूर्व जिप सदस्य जितेंद्र सिंह ने सांसद का प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से हो रहे बालू उठाव की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. सांसद ने अधिकारियों की कार्य शैली पर नाराजगी जतायी. कार्यक्रम में अनुपस्थित पदाधिकारियों से शो-कॉज करने का निर्देश बीडीओ को दिया. कहा अगर काम करना है तो सही ढंग से कार्य करें. जन समस्याओं का समाधान करें, नहीं तो घर चले जाएं. आपकी जगह कोई और काम करेगा.
मौके पर सांसद ने ग्रामीणों से राशन कार्ड व पीडीएस दुकान से दिये जा रहे अनाज, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, शौचालय निर्माण, प्रधान मंत्री आवास निर्माण, राशन कार्ड, पेंशन आदि के संबंध में सीधे ग्रामीणों से संवाद किया व जवप्रि दुकान से दिये जाने वाले सामान की जानकारी ली. ग्रामीणों ने सांसद से कहा ढाई लीटर केरोसिन के 105 रुपये लिये जाते हैं. सांसद ने पूछा कि 39 रुपये लीटर केरोसिन है, तो शेष पैसा कहां जाता है. इस संबंध में बीडीओ से पूछताछ की. जवाब नहीं मिलने पर नाराजगी जतायी. प्रखंड प्रमुख मुकेश कुमार ने पंसस की बैठक में लिये प्रस्ताव पर अमल नहीं होने उसे प्रखंड में ही दबा दिये जाने के साथ मुखिया व बीडीओ पर मनमाने ढंग से काम करने का आरोप लगाया.
सांसद सारवां के गोला बाजार निवासी मृतक बीएसएफ जवान पंकज कुमार उर्फ गुड्डू के घर पहुंचे व उनके परिजनों से मिले. पिता विनोद साह ने अपने बेटे की विधवा व बच्चों को सरकारी सहायता देने की मांग की. सांसद ने परिजनों को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. सांसद सारवां भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमित कुमार बंटी के यहां पहुंचे व युवाओं का संगठन का विस्तार का आह्वान किया. मौके पर मुखिया कौशल्या देवी, अर्जुन हाजरा, मुकेश कुमार, बलराम पोद्दार, मनीष राज, केटकुली सिंह, रामानंद सिंह, श्याम राय, मुन्ना सिंह, कृष्णा सिंह आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.