देवघर : बाबा मंदिर रिसर में लगे दान पात्र की गिनती में पहली बार डीसी राहुल कुमार सिन्हा बाबा मंदिर पहुंचे. डीसी की देखरेख में हुई विकास कोष की गिनती में मंदिर को तीन लाख 33 हजार रुपये की आय हुई. बाबा को चढ़ावे के रूप में 101 यूएस डॉलर व नेपाली नोट भी दान किये गये. डीसी ने मंदिर कर्मचारियों से ही राशि की गिनती करने का निर्देश दिया.
इससे पूर्व डीसी ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया.
उन्होंने प्रभारी अंजनी कुमार दुबे को अभी से श्रावणी मेले की तैयारी में जुट जाने की सलाह दी. इसके अलावा मंदिर परिसर का फर्श दुरुस्त करने के लिए एक सप्ताह में काम कराने, प्रशासनिक भवन के मीटिंग हॉल, डीसी चैंबर व पुस्तकालय का निरीक्षण कर पूरी तरह से खाली कर अन्य उपयोग के लिए निर्देश दिया. मीटिंग हॉल को प्रशासक कक्ष बनाने व अन्य कमरों का आगंतुक अतिथियों व कर्मचारियों के बैठने के लिए बनाने की बात कही. मौके पर प्रभारी सहायक प्रभारी दीपक मालवीय,सुनील कुमार तिवारी,आनंद तिवारी, सत्येंद्र चौधरी, प्रबंधक रमेश परिहस्त आदि मौजूद थे.
मंदिर कर्मचारियों को मिलेगा इपीएफ का लाभ, कराया जायेगा हेल्थ इंश्योरेंस
वेतन बढ़ोतरी की फाइल बढ़ाने का निर्देश
हेल्थ इंश्योरेंस में कर्मचारियों को देना होगा चालीस फीसदी का का अंशदान, साठ फीसदी देगी मंदिर