मधुपुर : भाजपा नेे मधुपुुर नगर पर्षद चुुनाव में अशोक गौंड़ को अध्यक्ष व पप्पू यादव को उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. अशोक गौंड़ रेलवे सुरक्षा बल के अवकाश प्राप्त इंस्पेक्टर हैं. वहीं पप्पूू यादव भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सह व्यवसायी हैं. पार्टी नेेे वर्तमान अध्यक्ष संजय यादव को उपाध्यक्ष पद का टिकट नहीं देकर पप्पू यादव पर अपना दांव लगाया है.
बताते चले कि नगर पर्षद अध्यक्ष का पद एसटी के लिए आरक्षित होने के बाद वर्तमान अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की थी, जबकि पार्टी ने पप्पू यादव को टिकट देे दिया. इधर आजसू ने भी मंंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए ममता हांसदा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है, जबकि इससे पूर्व उपाध्यक्ष पद के लिए ओम कलबलिया के नाम की घोषणा की जा चुकी है.