Advertisement
देवघर : बाबा मंदिर में मिला जलाया गया शीघ्रदर्शनम कूपन करोड़ों की गड़बड़ी की आशंका, मामले में जांच शुरू
II संजीव मिश्रा II देवघर : बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन के पीछे भारी संख्या में जलाया गया शीघ्रदर्शनम कूपन मिला है. कूपन जलाये जाने के सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गयी है. नव नियुक्त मंदिर प्रभारी अंजनी कुमार दुबे ने इस व्यवस्था में भारी गड़बड़ी पकड़ी है. चर्चा है कि बाबा मंदिर […]
II संजीव मिश्रा II
देवघर : बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन के पीछे भारी संख्या में जलाया गया शीघ्रदर्शनम कूपन मिला है. कूपन जलाये जाने के सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गयी है.
नव नियुक्त मंदिर प्रभारी अंजनी कुमार दुबे ने इस व्यवस्था में भारी गड़बड़ी पकड़ी है. चर्चा है कि बाबा मंदिर में कर्मचारियों व कुछ पूर्व अधिकारियों की मिलीभगत से शीघ्र दर्शनम पास व्यवस्था में भारी गड़बड़ी होती है. हालांकि इस संबंध में मंदिर प्रबंधन की ओर से कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रभारी ने इस बात की जानकारी प्रशासक डीसी राहुल कुमार सिन्हा को दे दी है. डीसी के आदेश पर इस दिशा में अब कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
मंदिर की सभी फाइलों की होगी जांच: बाबा मंदिर की फाइलों की जांच शुरू हो गयी है. बुधवार को मंदिर के सहायक उत्तम तिवारी, सुरेश झा आदि ने प्रबंधक के कक्ष में रखे सभी फाइलों को सूचीबद्ध कर समाहरणालय में पहुंचा दिया है. अब सभी फाइलों की जांच जिले के आला अधिकारी करेंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऐसे कूपन की इंट्री कहीं नहीं होती है. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में यथाशीघ्र जलार्पण के लिए शीघ्रदर्शनम कूपन की व्यवस्था है. यह मंदिर के आय का मुख्य साधन भी है. सावन, भादो, बसंत पंचमी, महाशिवरात्रि और नये साल पर कूपन की कीमत 500 रुपये है, जबकि बाकी दिनों में 250 रुपये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement