Advertisement
सावन बाद शुरू होगा देवघर-बासुकिनाथ फोरलेन का काम
एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ सांसद निशिकांत ने की बैठक देवघर : श्रावणी मेला 2018 के बाद देवघर-बासुकिनाथ फोरलेन का काम चालू हो जायेगा. 40 किलोमीटर लंबी इस सड़क की चौड़ाई 22 मीटर होगी व चार मीटर अतिरिक्त कांवरियों के लिए पैदल पथ बनेगी. पैदल पथ पूरी तरह मिट्टी-मोरम की होगी, जिसमें घास उगाये जायेंगे. […]
एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ सांसद निशिकांत ने की बैठक
देवघर : श्रावणी मेला 2018 के बाद देवघर-बासुकिनाथ फोरलेन का काम चालू हो जायेगा. 40 किलोमीटर लंबी इस सड़क की चौड़ाई 22 मीटर होगी व चार मीटर अतिरिक्त कांवरियों के लिए पैदल पथ बनेगी.
पैदल पथ पूरी तरह मिट्टी-मोरम की होगी, जिसमें घास उगाये जायेंगे. रविवार को नेशनल हाइ-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) के अधिकारियों के साथ गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर-बासुकिनाथ फोरलेन व देवघर रिंग रोड का डीपीआर बनाने के लिए बिंदुवार समीक्षा की. बैठक में कहा गया कि देवघर-बासुकिनाथ फोरलेन व देवघर रिंग रोड का काम संयुक्त रूप से चालू किया जाये. भूमि अधिग्रहण कार्य जारी रहेगा. सांसद ने इसके लिए एनएचएआइ के डायरेक्टर से फोन पर बात कर निर्देश भी दिया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि देवघर-बासुकिनाथ फोरलेन का डीपीआर मई तक बना लेना है. दोनों सड़कों का टेंडर जुलाई में खुलेगा व सावन के बाद सड़कों का काम चालू हो जायेगा. दोनों सड़कों को बनाने में लागत करीब 1400 करोड़ रुपये आयेगी.
कांवरिया पथ के किनारे बनेगा विश्राम गृह
देवघर-बासुकिनाथ फोरलेन के एक किनारे में कांवरियों के लिए बनने वाली चार मीटर घास वाली सड़क सुविधाओं से परिपूर्ण रहेगी. इस पैदल पथ के किनारे कांवरियों के लिए विश्राम गृह, शेड, शौचालय व लाइट की व्यवस्था रहेगी. जगह-जगह पानी की भी सुविधा रहेगी. इस फोरलेन का काम देवघर-बासुकीनाथ रोड स्थित महेशमारा ओवरब्रिज से चालू किया जायेगा.
घोरमारा, सहारा, तालझारी व जरमुंडी में बनेगा बाइपास
देवघर-बासुकिनाथ फोरलेन सड़क में आबादी वाले स्थानों पर बाइपास बनायाजायेगा. इस मार्ग पर पड़ने वाले घोरमारा, सहारा, तालझारी व जरमुंडी बाजार से हट कर सड़क को बाइपास निकाला जायेगा.
इससे बाजार में एक भी घर व दुकानें नहीं टूटेंगी. बाजार से किनारे बाइपास सड़क बनायी जायेगी. बाजार को छोड़ कर पूरे 40 किलोमीटर मार्ग में लगभग 40 मकान टूटेंगे. सांसद ने एनएचएअाइ के अधिकारियों को निर्देश दिया कि फोरलेन व रिंग रोड में कम से कम मकानों का नुकसान हो, इसे ध्यान में रखते हुए मई तक डीपीआर तेजी से बनायें. बैठक में देवघर विधायक नारायण दास, एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुधीर कुमार, सहायक अभियंता अमित मान व कनीय अभियंता शांतनु कुमार थे.
केंद्रीय मंत्री के वायदे के अनुसार देवघर-बासुकिनाथ फोरलेन का डीपीआर बनना चालू हो गया है. देवघर रिंग रोड भी एक साथ बनेगा. एनएचएआइ को निर्देश दिया गया है कि घोरमारा, सहारा, तालझारी व जरमुंडी बाजार में एक भी दुकानें व मकान नहीं टूटनी चाहिए, ताकि लोगों का कोई नुकसान नहीं हो. जुलाई में टेंडर खुलने के बाद दोनों सड़कों का काम चालू होगा.
– निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement