मधुपुर : अनुमंडलीय अस्पताल सभागार में मंगलवार को तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 11 मार्च को प्रारंभ होगा. इसकी सफलता को लेकर एक दिवसीय सुपरवाइजर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में जिला शिशु प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुधीर प्रसाद ने पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी. कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 50 हजार 298 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है. इसके लिए शहरी क्षेत्र में आठ व ग्रामीण क्षेत्र में 30 सुपरवाइजर लगाये जायेंगे. मौके पर डॉ इकबाल खान, डॉ कर्ण, दामोदर वर्मा, सुरबाला सुमन, लूसी कुमारी, कैटरीना मरांडी, रेणु सिन्हा समेत सुपरवाइजर मौजूद थे.