17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में महिला की मौत

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग तीन सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में थाना क्षेत्र के एक मुखिया भी शामिल है. पहली दुर्घटना में सोमवार की सुबह देवघर-गोड्डा मुख्य मार्ग पर जमुनियां के पास तेज गति से जा रही इंडिगो […]

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग तीन सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में थाना क्षेत्र के एक मुखिया भी शामिल है. पहली दुर्घटना में सोमवार की सुबह देवघर-गोड्डा मुख्य मार्ग पर जमुनियां के पास तेज गति से जा रही इंडिगो (डब्लू बी 38 डब्लू 0468) के चालक ने संतुलन खो दिया और कार पेड़ में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी.

घटना में कार सवार बरगुनियां निवासी मनीष सिंह, उनकी पत्नी डोली देवी, फुआ मालती सिंह व चालक अंकित सिंह बुरी तरह घायल हो गये. वहीं दो बच्चों को हल्की चोटें आयी. घटना की जानकारी मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां इलाज के दौरान डोली देवी (30 वर्ष) की मौत हो गयी.

मुखिया समेत उनके परिवार के सदस्य घायल
रविवार देर रात जरदाहा के पास एक बोलेरो व ट्रक में टक्कर हो गयी. इस घटना में कटवन पंचायत के मुखिया हिमांशु शेखर यादव व उनके परिवार के सदस्य घायल हो गयी. मुखिया सुर्याहू पर्व में शामिल होकर लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया गया. एक अन्य दुर्घटना रिखिया-देवघर पथ पर पहरीडीह के पास हुई. यहां एक स्कॉर्पियो ट्रक से टकरा गयी. घटना में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी तथा इसमें सवार पत्रकार रोशन कुमार सहित चार युवक घायल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें