परेशानी. जसीडीह-दुमका पैसेंजर ट्रेन में शौचालय के दरवाजे को किया सील
Advertisement
लोकल ट्रेन में शौचालय जाने पर प्रतिबंध !
परेशानी. जसीडीह-दुमका पैसेंजर ट्रेन में शौचालय के दरवाजे को किया सील शौचालयों के दरवाजे में लगी कुंडी को वेल्डिंग कर किया बंद महिला यात्रियों को हो रही है भारी फजीहत यात्रियों ने रेलवे से शौटालय खोलने की मांग की देवघर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश भर में खुले में शौचमुक्त के लिए अभियान […]
शौचालयों के दरवाजे में लगी कुंडी को वेल्डिंग कर किया बंद
महिला यात्रियों को हो रही है भारी फजीहत
यात्रियों ने रेलवे से शौटालय खोलने की मांग की
देवघर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश भर में खुले में शौचमुक्त के लिए अभियान चलाये जा रहे हैं. गांव-गांव शौचालय बनवाये जा रहे हैं, जन-जन ओडीएफ के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर रेलवे इस अभियान की धज्जियां उड़ा रहा है. जसीडीह-दुमका के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन में शौचालय तो है, लेकिन रेल प्रशासन की ओर से इन शौचालयों को सील कर दिया गया है. शौचालय के दरवाजे में लगी कुंडी में वेल्डिंग कर दी गयी है, ताकि कोई भी यात्री शौचालय का उपयोग नहीं कर सके. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. विभाग के अनुसार, आजकल के लोकल ट्रेनों की बॉगियों को ऐसा बनाया जा रहा,
जिसमें शौचालय ही नहीं होते हैं. ऐसे में जिन पैसेंजर ट्रेनों में शौचालय हैं, उन्हें सील कर दिया जा रहा है. जसीडीह-दुमका पैसेंजर ट्रेन में एक सप्ताह से शौचालय को सील किये जाने की बात कही जा रही है. इससे ट्रेन में सफर करनेवाले यात्रियों खासकर महिलाओं को अधिक परेशानी होती है. जसीडीह से दुमका के बीच जाने में लगभग एक घंटा 40 मिनट समय लगता है. इस बीच अगर यात्री को शौचालय जाना हो, तो उन्हें ट्रेन से बीच में ही उतरने के सिवाय कोई चारा नहीं बचता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement