नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगरपाड़ा गांव के ब्राह्मण टोला में एक आठ साल की बच्ची के साथ पड़ोस के ही दो युवकों ने दुष्कर्म किया. घटना मंगलवार की है. बुधवार को ग्रामीणों ने सुलह कराने का प्रयास किया, जिसमें सफलता नहीं मिली. बुधवार को पीड़िता की मां ने थाने में आवेदन देकर पड़ोस के ऋषभ गोस्वामी व भोला गोस्वामी पर उसकी मासूम पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.
दूसरी और सुनील गोस्वामी ने दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन देकर मारपीट व जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पीड़ित बच्ची का इलाज पीएचसी के डाॅ आनंद मोहन की क्लिनिक में चल रहा है. शुक्रवार को मेडिकल टेस्ट के लिए भागलपुर भेजा जायेगा. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.