देवघर : फाल्गुन मास चतुर्दशी तिथि के अवसर पर महाशिवरात्रि पर ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए बाबानगरी में बड़ी संख्या में भक्त जुटे. पट बंद होने तक करीब एक लाख भक्तों ने बाबा को जलार्पण किया. इनमें 4067 लोगों ने शीघ्र दर्शनम् के तहत जलार्पण किया. श्रद्धालु भोलेनाथ पर जलार्पण करने के लिए मंगलवार की रात से ही कतारबद्ध हो गये थे. आये भक्तों को सुलभ जलार्पण कराने के लिये जगह जगह दंडाधिकारी के अलावा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
चुस्त व्यवस्था के तहत बाबा श्रद्धालुओं ने कामनालिंग की स्पर्श पूजा की. वहीं कम समय में जलार्पण की चाहत रखनेवाले भक्तों के लिये शीघ्रदर्शनम पास का भी काफी क्रेज दिखा. जहां आम भक्तों की कतार बीएड कॉलेज परिसर तक पहुंची. वहीं कूपन से जलार्पण करने वाले की कतार भी मंदिर से बाहर निकल कर सरदार पंडा लेन तक पहुंच गयी. वीआइपी गेट पूरी तरह से करीब चार घंटे तक जाम रहा.

