देवघर : मोहनपुर अंचल के गौरा मौजा में देवघर भूमि घोटाले में सीबीआइ की चार्जशीटेड लगभग 25 एकड़ जमीन पर अवैध ढंग से घेराबंदी कर ली गयी है. मंगलवार को एसडीओ रामनिवास यादव के निर्देश पर सीओ राकेश तिवारी ने सीआइ व अमीन के साथ एक-एक कर प्लॉट को चिह्नित किया. सीओ ने भूमि घोटाले में शामिल गैर मजरुआ व जमाबंदी जमीन के प्लॉट की सूची व नक्शा से मिलान कर जमीन को चिन्हित किया.
Advertisement
जमीन की अवैध घेराबंदी पर चलेगा बुलडोजर
देवघर : मोहनपुर अंचल के गौरा मौजा में देवघर भूमि घोटाले में सीबीआइ की चार्जशीटेड लगभग 25 एकड़ जमीन पर अवैध ढंग से घेराबंदी कर ली गयी है. मंगलवार को एसडीओ रामनिवास यादव के निर्देश पर सीओ राकेश तिवारी ने सीआइ व अमीन के साथ एक-एक कर प्लॉट को चिह्नित किया. सीओ ने भूमि घोटाले […]
इस दौरान घेराबंदी की गयी दीवारों की फोटोग्राफी कर डिमार्केशन किया गया. इस दौरान गैर मजरुआ व जमाबंदी जमीन के प्लॉट नंबर 1, 3, 4 व 34 में दीवारें पायी गयी. कई जमीन पर कंस्ट्रक्शन भी पाया गया. सीओ ने बताया कि उक्त भूमि सीबीआइ की जांच में शामिल है व मना करने के बावजूद में घेराबंदी की गयी है. इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार की जायेगी व घेराबंदी को बुलडोजर से तोड़ा जायेगा. सीओ ने कहा कि बंधा मौजा में भी सीबीआइ जांच के दायरे वाली कई भू-खंडों की घेराबंदी हुई है, उसे भी चिन्हित किया जायेगा. सीओ की इस कार्रवाई के दौरान मोहनपुर थाने से एएसआइ अनिल शर्मा समेत कई पुलिस बल थे.
भूमि घोटाला में शामिल सीबीआइ चार्जशीटेड जमीन का मामला
गौरा में 25 एकड़ जमीन चिह्नित, अब होगी कार्रवाई
सीओ ने सीआइ व अमीन के साथ एक-एक कर प्लॉट को चिह्नित
रैयत ने की आपत्ति
इस कार्रवाई के दौरान गौरा मौजा के कई रैयतों व बंदोबस्तधारियों ने सीओ के समक्ष आपत्ति की. बंदोबस्तधारियों में नागेश्वर दास, धनंजय दास आदि ने एसडीओ के नाम से दिये आवेदन सीओ को दिखाते हुए कहा कि 1974 में भू-दान से कुजल महरा के नाम से यह गैर मजरुआ जमीन की बंदोबस्ती हुई है. इसकी संपुष्टि कराते हुए लगान रसीद भी दिया जा रहा है. वेलोग अपनी-अपनी हिस्से की जमीन का बंटवारा कर चहारदीवारी से दखल किया है, जबकि रैयतों जमाबंदी जमीन को अपनी पुश्तैनी जमीन बताया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement