जिले में एक जेइ के भरोसे 150 योजनाएं
Advertisement
कल्याण विभाग की 40 योजनाएं अटकी
जिले में एक जेइ के भरोसे 150 योजनाएं देवघर : जिले में एक-एक अभियंताओं के भरोसे 150 योजनाएं हैं. अभियंता के जिम्मे दूसरे विभाग के कार्यों की भी जिम्मेदारी रहती है. ऐसी परिस्थिति में अब योजनाओं का समय पर पूरा होना सवाल खड़ा करता है. एनआरइपी के कनीय अभियंता शैलेंद्र सिंह के जिम्मे सारठ विधानसभा, […]
देवघर : जिले में एक-एक अभियंताओं के भरोसे 150 योजनाएं हैं. अभियंता के जिम्मे दूसरे विभाग के कार्यों की भी जिम्मेदारी रहती है. ऐसी परिस्थिति में अब योजनाओं का समय पर पूरा होना सवाल खड़ा करता है.
एनआरइपी के कनीय अभियंता शैलेंद्र सिंह के जिम्मे सारठ विधानसभा, जरमुंडी विधानसभा के सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड समेत कल्याण विभाग व पालोजोरी प्रखंड की करीब 150 योजनाएं हैं. इसमें पीसीसी रोड, नाला, कब्रिस्तान घेराबंदी, सामुदायिक शौचालय, जेहरथान निर्माण समेत अन्य योजनाएं पेंडिंग हैं. इसमें सारठ विधायक सह मंत्री रणधीर सिंह, जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख के विधायक मद की अधिकांश योजनाएं है. एक जेइ के भरोसे योजनाओं के क्रियान्वयन का जिम्मा अधिक रहने से योजनाएं पेंडिंग होती जा रही है. इस कारण सारठ विधानसभा में कई सामुदायिक शौचालय का कार्य शिलान्यास के बाद भी पूर्ण नहीं हुआ है.
कल्याण विभाग अब प्रखंडों के जेइ से लेगा काम : जेइ शैलेंद्र सिंह के पास कल्याण विभाग के कब्रिस्तान घेराबंदी, जेहरथान निर्माण समेत अन्य 40 योजनाएं पेंडिंग हैं. योजनाएं अधूरी रहने की स्थिति में कल्याण विभाग का पैसा सरेंडर करने की नौबत आ गयी है. इस मामले में जिला कल्याण पदाधिकारी बृजकिशोर राय ने विभागीय बैठक बुलायी व लंबित योजनाओं को देखते हुए निर्देश दिया गया कि अब केवल जेइ शैलेंद्र सिंह के भरोसे काम नहीं होगा. जिस प्रखंड में कल्याण विभाग की योजना चल रही, अब उस प्रखंडों के जेइ से बिल बनवाया जायेगा. जेइ श्री सिंह से गिनी-चुनी योजनाओं का बिल बनवाया जायेगा, तभी योजना समय पर पूर्ण होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement