देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के अराजी ढाबी निवासी पंचानंद दास (55) की लाश पुलिस ने डीआरडीओ के समीप एक खेत से बरामद की. पंचानंद की हत्या का आरोप उनके सगे भाई लालो दास समेत भतीजा पर लगाया गया है. इस मामले में पंचानंद के पुत्र दिलीप दास के बयान पर लालो दास, दीवाकर दास, वीरेंद्र दास, शंकर दास व मन्ना देवी पर हत्या का मामला मोहनपुर थाने में दर्ज किया गया है.
दिलीप के अनुसार उनके पिता से चाचा लालो दास का जमीन को लेकर घरेलू विवाद चल रहा था. इसी विवाद के कारण उनकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. दिलीप ने पुलिस को बताया कि वे अपनी मां के साथ अपने मामा घर चितरा गये थे.
घर उनके पिता व उनकी बहन थी. सोमवार रात को किसी व्यक्ति उनके पिता को बुलाकर ले गया व उसके बाद उनकी हत्या कर लाश को खेत में फेंक दिया. उस व्यक्ति को उनकी बहन नहीं पहचान पायी. घटना की सूचना मिलने पर दिलीप चितरा से लौटा. मोहनपुर थाना प्रभारी धर्मनाथ ठाकुर ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.